• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रगति तथा विकास के प्रणेता राष्ट्रीय धरोहर वृद्ध जन – रत्न गौतम

Byjanadmin

Oct 2, 2018


जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह सोमवार को हमीरपुर स्थित टाऊन हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गोतम ने बतौैर मुख्यातिथि शिरकत की तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस समारोह में जिला भर से 200 से भी अधिक वृद्ध जन महिलाओं तथा पुरूषों ने भाग लिया। मुख्यातिथि रत्न गौतम ने कहा कि वृद्ध जन न केवल राष्ट्र अपितु विश्व की धरोहर हैं तथा इनके बहुमूल्यों अनुभवों से ही आज समाज तथा देश विकास व उन्नति के मुकाम को हासिल कर पाया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बुजुर्गों का सम्मान तथा उचित देखभाल करनी चाहिए और उनके अनुभवों से सीख लेकर अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग प्रगति के मुख्य कारक हें तथा इनके तुजुर्वों व बलिदान के फलस्वरूप आज हम सब को मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति हमें बुजुर्गों की सेवा व सम्मान को सिखाती है। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार का उदाहरण हम से के सामने हैं जिन्होंने अपने आमा-पिता को कांवड़ में बिठाकर उनकी इच्छा के अनुरूप तीर्थ यात्रा करवाई थी तथा राम अवतार भगवान श्री राम चंद्र जी ने भी अपने पिता महाराजा दशरथ जी की आज्ञा का पालन करते हुए वन गमन किया था जो कि उनके चरित्र व अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान एवं आदर की भावना को परीलक्षित करता है। उन्होंने हमीरपुर वरिष्ठ नागरिक कांसिल के संस्थापक व पूर्व प्रधान ज्ञान चंद शर्मा तथा उनकी पूरी टीम की सामाजिक सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए मुक्त कंठ से सराहना की।
इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डा0 संजीव शर्मा ने मुख्यातिथि तथा तमाम उपस्थित वृद्धजनों का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर सीनियर सिटीजन कांसिल से प्रेरणा लेकर अन्य एनजीओज को भी समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। हमीरपुर वरिष्ठ नागरिक कांसिल के संस्थापक व पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह शर्मा तथा आरआर रोहान ने भी अपने-2 विचार व्यक्त किए। उन्होंने अस्पताल , मैडीकल कालेज, विद्युत बिल जमा काउंटरों पर वरिष्ठ नागरिकों को उचित अधिमान देने का आग्रह किया। उन्होंने हमीरपुर से वाया झनियारा छबोट बस को फिर से शुरू करने की मांग की ताकि लोगों को बेहतर बस सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर मुख्यातिथि एडीसी रत्न गौतम ने गावं डभोल की 105 वर्षीय जय देवी , हमीरपुर वार्ड नम्बर-8 नया नगर के 100 वर्षीय राजु राम शर्मा, गांव डलवाना ब्राहमणां की 103 वषीर्य कमला देवी , डलवाणां गुजरां की 100 वसंत देख चुकी सूरमो देवी के अतिरिक्त प्रेम दास सोनी, रोशन लाल उदास, एसडी गुलजार, जी0 सी0 शर्मा, शंकर दास भारद्वाज, दुर्गी देवी तथा ओपी नंदा को स्मृति चिन्ह भेंअ कर सम्मानित किया।
इस दौरान सीडीपीओ बलवीर ंिसंह बिरला, तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिला पटियाल, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद विनोद शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *