• Sat. Nov 23rd, 2024

सोलन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस आयोजित

Byjanadmin

Oct 2, 2018


जनवक्ता ब्यूरो सोलन
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सोलन मोहित बंसल ने कहा कि हमारे वृद्धजन समाज में विशिष्ट स्थान रखते हैं तथा उन्हें यथोचित सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है। मोहित बंसल आज यहां अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सोलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

मोहित बंसल ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में वरिष्ठ नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा है। विकास को जनसुलभ बनाने तथा प्रौद्योगिकी की वृद्धि में वरिष्ठ नागरिकों ने प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले प्रदेश में विभिन्न सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने में हमारी बुजुर्ग पीढ़ी का सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर भी वरिष्ठजन स्वच्छता अभियान, आपदा प्रबन्धन एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर युवाओं से आग्रह किया कि अपने बुजुर्गों के अनुभवों से सीख लें और देश और प्रदेश के विकास में सकारात्कम योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए आगे आएं।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इस दिशा में अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम जैसे अनेक कल्याणकारी नियम लागू किए हैं।

ज़िला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया एवं इस दिवस के आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता सम्भालते ही वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा पैंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है। इससे प्रदेश के एक लाख तीस हजार नागरिक लाभान्वित हुए हैं।

इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य आर.के पठानिया, सेवानिवृत ब्रिगेडियर एम.एम. चोपड़ा, सेवानिवृत प्रो. आर.बीए.एस. रोहेला सहित तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *