• Sat. Nov 23rd, 2024

बुजुर्गो के प्रति अपने दायित्व को समझें : संदीप कुमार

Byjanadmin

Oct 2, 2018

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 102 वर्षीय हरनाम सिंह को किया सम्मानित

जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन बल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कांगड़ा ने संयुक्त रूप से सोमवार को चढ़ियार में अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। उपायुक्त कागड़ा संदीप कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को शाल व टोपी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि अपना सम्पूर्ण जीवन अपने बच्चों के लिये समर्पित करने वाले बुजुर्गों के प्रति समाज का भी दायित्व बनता है। वृद्धावस्था में सामाजिक और पारिवारिक सम्पर्क के बिना अकेले रहने से उनमें अवसाद और अन्य मानसिक बीमारियों की सम्भावना बढ़ जाती है। हमें अपने बड़ों के साथ रहना चाहिए और उनकी सभी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बेशक न सिर्फ वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बल्कि उनके साथ सामाजिक संवाद और मेल-जोल हर समय कायम रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों को कुछ खास महसूस कराने के लिए प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण होता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन बल 7वीं बटालियन बठिंडा के इंस्पेक्टर हरिओम के साथ उनकी टीम ने आपदा प्रबंधन के समय बचाव कार्यों से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। इस डेमो में बख्शी प्रताप सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने भाग लिया।
उपायुक्त ने 7वीं बटालियन बठिंडा की टीम का आपदा प्रबंधन पर डेमो के लिए धन्यवाद किया।
इस दौरान उपायुक्त ने 7 अक्तूबर को चढ़ियार में बख्शी प्रताप सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लकर तैयारियों को भी जायज़ा लिया।
इन्हें किया सम्मानित
इस दौरान उपायुक्त ने 102 वर्षीय हरनाम सिंह सहित वरिष्ठ नागरिकों प्यार चंद, मान सिंह, छंटाकी देवी, हीरू राम, ईश्वर दास, कृष्ण सिंह, सावित्री देवी, कौशल्या देवी, सुखदेव, राकेश राणा तथा प्रेम सिंह को सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला, नायब तहसीलदार चढ़ियार काली दास, बीडीओ पंचरुखी विवेक चौहान, बीडीओ बैजनाथ शशि पटियाल, जिला कल्याण अधिकारी मंजुल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *