• Sun. Nov 24th, 2024

बुजुर्गों के अनुभव एवं ज्ञान के आलोक में जीवन की दिशा खोजें युवा : कपूर

Byjanadmin

Oct 2, 2018

जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं, उनके पास व्यवहारिक ज्ञान और जीवन के अनुभवों का खजाना है, इसका लाभ लेकर हम समाज में फैल रही अनेक कुरीतियों को दूर कर सकते हैं। यह उद्गार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने आज यहां लायंस क्लब धर्मशाला द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर उनके सम्मान के लिए आयाजिति समारोह के दौरान व्यक्त किये।
कपूर ने कहा कि यह सम्मान समारोह वरिष्ठ नागरिकों की सेवाओं के प्रति हमारे आदर भाव की अभिव्यक्ति के साथ साथ युवा पीढ़ी को समाज और राष्ट्र के निर्माण में बुजुर्गों के योगदान को समझने का अवसर भी प्रदान करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं उनकी सीख से युवा को जीवन की सही दिशा प्राप्त कर सकते हैं।
कपूर ने कहा कि पहले हमारे यहां संयुक्त परिवारों का प्रचलन था, जिसमें परिवार के मुखिया के दिशा-निर्देशानुसार परिवार का निर्वहन होता था तथा समाज में कुरीतियां न के बराबर थीं। लोग एक दूसरे का आदर करते थे। लेकिन वर्तमान में इस भवना का लोप होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है कि हम अपने बजुर्गों को पूरा आदर दें तथा उनके अनुभवों से सीख लें जिससे समाज में पनप रही बुराईयों को दूर कर सकें।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकोें के अनुभव एवं ज्ञान का उपयोग कर विभिन्न मुद्दों पर उनकी सलाह मशवरा लिया जाना चाहिए ताकि कार्योें की सार्थकता में बढ़ोतरी हो।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि वर्तमान में अनेक वरिष्ठ नागरिक वृद्ध आश्रमों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं जोकि आज की पीढ़ी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। अतः आवश्यकता है कि हम युवाओं को बताएं कि बुजुर्ग हमारे परिवार का अहम हिस्सा हैं तथा उनका सम्मान हमारी संस्कृति है।
इस अवसर पर उन्होंने लायंस क्लब एवं समाज सेवा के कार्यों में लगी इस प्रकार की सभी संस्थाओं की सराहना करते हुये कहा कि ये संस्थायें समाज से कुरीतियों को मिटाने में अपना सहयोग दे रही हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा अनेक समाज हित के कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें गरीबों की सहायता, युवतियों को आत्मनिर्भरता हेतु निःशुल्क कम्पयूटर शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण व ब्यूटीशियन इत्यादि के कोर्स करवाये जाते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई की संस्था द्वारा 4600 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा संस्था युवाओं को बुजुर्गों की सेवा एवं सम्मान करने का संदेश दे रही है।
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष बीके शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा चलाई गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने धर्मशाला व आस-पास के नागरिकों को संस्था की ओर से सम्मानित किया तथा लायंस क्लब को वरिष्ठ नागरिकों के लिए लायंस क्लब में अध्ययन कक्ष के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
समारोह में आस-पास क्षेत्र के लगभग दो सौ वरिष्ठ नागरिक, नगर निगम सदस्य, लायंस क्लब सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *