• Mon. Nov 25th, 2024

हमारे जीवन में माता-पिता व बजुर्गो का बहुत महत्व : राघव शर्मा

Byjanadmin

Oct 2, 2018

सभी का दायित्व है कि हम अपने माता-पिता बुजुर्गो का सम्मान व आदर करें

जनवक्ता ब्यूरो
अन्तराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता विभाग तथा वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद मण्डी द्वारा आज यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी राघव शर्मा ने की । कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुमन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्री राघव शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को अन्तराष्ट्रीय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज व हमारे जीवन में माता-पिता व बजुर्गो का बहुत महत्व है और उन्हें आदर व सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है । उन्होंने कहा कि माता-पिता व बुजुर्गो द्वारा दिए गए संस्कारों, उनके अनुभवों व मार्गदर्शन से बहुत से बच्चे अपना भविष्य बनाकर परिवार का नाम रोशन करने के साथ-साथ प्रदेश व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र सेवा कर रहे है । उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम अपने माता-पिता बुजुर्गो का सम्मान व आदर करें और समाज, समुदाय, परिवार के प्रति उनके योगदान को सदैव याद रखते हुए उनकी जरूरतों, प्राथमिकताओं और पूर्ण भागीदारी को मददेनजर रखते हुए सेवा करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत है और उन्होंने देश व समाज को बहुत कुछ दिया है । इसलिए सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के प्रति कृृतज्ञता व स्नेह व्यक्त करते
हुए उनके कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वृद्वावस्था पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है, जिससे हजारों वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हुए हैं । उन्होंने कहा कि हर परिवार को माता-पिता के भरण-पोषण, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था व उनके जीवन व सम्पति की सुरक्षा करनी आवश्यक है तभी सही मायनों में बजुर्गों को सम्मान व आदर मिलेगा । उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से आहवान किया कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन उनकी मांगों व समस्याओं को हल करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है और वे सीधे तौर पर प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं व मुददों को रख सकते है । उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग या उपमण्डल स्तर पर भी अपनी मांगों व समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिला में रेडक्राॅस सोसाईटी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने के लिए संबल योजना आरम्भ की गई है और अब तक जिला के दूरदराज क्षेत्रों में पांच स्वास्थ्य केंप लगाए जा चुके है केैंप में बजुर्गों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के साथ-साथ मुफत दवाऐं भी दी जा रही है ।

नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन ठाकुर ने कहा कि भविष्य में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों को परिवार सहित आमंत्रित कर सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनरों की समस्याओं, मांगों व अन्य मुददों को माननीय मुख्यमन्त्री के समक्ष उठाने के लिए अलग से समय
लिया जाएगा ताकि उनको प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा सके । कार्यक्रम के दौरान पिछले एक वर्ष में जिन वरिष्ठ नागरिकों का निधन हुआ, उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया तथा 80 वर्ष पार करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सम्मानित भी किया गया । वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष आर एस राणा ने मुख्य अतिथि का
स्वागत करते हुए बताया कि जिला मण्डी में वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का गठन 12 फरवरी 2001 किया गया था और 30 जून 2005 को राज्य स्तर पर भी इसका पंजीकरण किया गया है । उन्होंने कहा कि कल्याण परिषद 2001 से लगातार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण व उन्हें हर सम्भव सहायता व सुविधा देने के लिए प्रयास कर रही है ।
तहसील कल्याण अधिकारी कुन्दन हाजरी ने विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में कल्याण परिषद के संस्थापक ओएन हाजरी, मुख्य कानूनी सलाहाकार मनोहर लाल शर्मा, मुख्य संरक्षक डा0 आरपी कौशल, तेजगुप्ता, परिषद उपाध्यक्ष शनु शर्मा, हरदेव शर्मा, सत्या प्रकाश, पुरषोतम भाटिया, वाईके शर्मा, तेजेन्द्र वेद्य, शशीधर वैद्य तथा विनोद स्वरूप ने अपने अपने अनुभव साझा किए ।
मुख्य अतिथि द्वारा 60 साल पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में क्षेत्रीय
अस्पताल मण्डी से आए चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच भी की गई । इस अवसर पर कल्याण परिषद के मख्य सलाहाकार चन्द्र सिहं मण्डयाल, सलाहकार पीसी मरवाह, केसी मल्होत्रा, वाई एन वैद्य, पीएन वर्मा सहित सदर, जोगेन्द्रनगर, कटौला, बल्ह, चोलथरा, चैलचैक, प्रसदा हवानी, नेरचैक, तल्याहड़ सहित मीडिया प्रभारी बीरबल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *