उस सपने को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पपलोग में स्वच्छता दिवस समारोह आयोजित
जनवक्ता ब्यूरो मंडी
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज पपलोग में जिला सैनिक कल्याण विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता समूह, हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित स्वच्छता दिवस समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा, उसमें केवल राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी उन्होंने की थी । उस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में स्वच्छता का बीड़ा उठाकर उसे सफल बनाने के लिए स्वयं अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं । उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेष में स्थानीय प्रशसन द्वारा ‘स्वच्छता ही
सेवा’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सभी व्यक्ति 100 व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़ने तथा स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने का संकल्प लें, तभी हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं। श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एक सैनिक के जीवन में साफ-सफाई की अहम् भूमिका रहती है तथा वे देश के लिए भी प्रेरणा का कार्य करते हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक रैंक-एक पेंशन लागू कर सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों को राहत प्रदान की है, जिससे प्रदेष के लगभग एक लाख 50 हजार पूर्व सैनिकों व उनके आश्रित लाभान्वित हुए हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश के अनेकों वीर सैनिकों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी कुर्बानी दी है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में एक सैनिक स्कूल, सैनिक एकादमी तथा कोंचिंग संस्थान खोलने की संभावनाएं तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, जल प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में लोगों को सचेत रहने इस दिश में किए जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने में लोगों के सहयोग की जरूरत है। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि टिहरा क्षेत्र में पेयजल पर्याप्त
मात्रा में उपलब्ध हो, इसके लिए 115 करोड़ रूपये की लागत से उठाउ पेयजल योजना कांढापतन-चोलथरा-रखोह का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रूपये की लागत से पाड़छू में बांध का निर्माण किया जायेगा, जिसमें धर्मपुर क्षेत्र के किसानों के खेतों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी ।
उन्होंने इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता पर करवाई गयी भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये ।
निदेषक, सैनिक कल्याण विभाग, ब्रिगेडियर एस.के. वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है । प्रदेष भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री श्री रजत ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों से स्वच्छता का संदेष घर-घर तक पहुंचाने का आहवान किया । कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य राज कुमार, ग्राम पंचायत पपलोग के प्रधान पवन बन्याल, मुख्य अभियंता-एवं-निदेषक, डब्लयूएसएसओ, एच.पी. सिंह, उपमंडलाधिकारी, ना., सरकाघाट श्रवण मांटा, सेवानिवृत सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन प्रकाष चंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।