विधायक सुभाष ठाकुर ने लूहणु स्पोर्टस कांपलेकस में की सफाई
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू किए गए भारत स्वच्छता अभियान के तहत बिलासपुर के लुहणु खेल मैदान में बिलासपुर के नागरिकों स्कूली बच्चों, प्रशासन के लोगों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सदर के विधायक सुभाष ठाकुर की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया।
सभी ने मिलकर खेल मैदान के चारों तरफ की साफ-सफाई
सभी ने सुभाष ठाकुर के साथ मिलकर खेल मैदान के चारों तरफ साफ-सफाई की। खेल मैदान और आसपास में बिखरे पड़े पोलिथीन को उठाया और झाडियों को उखाड़ा। इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से ही स्वस्थ भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री द्वारा अपने देश हित में किए गए कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा पाकर अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित करने का आह्वान किया उन्होंने याद दिलाया कि कैसे शास्त्री द्वारा जय जवान, जय किसान का नारा दिए जाने के बाद किसानों ने कड़ी मेहनत की और देश को खाद्य सुरक्षा के मामले में आत्मनिर्भर बनाया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के दो सपनों (भारत छोड़ो और स्वच्छ भारत) में से एक को हकीकत में बदलने में लोगों ने मदद की। हालांकि, स्वच्छ भारत का दूसरा सपना अब भी पूरा होना बाकी है।
बिलासपुर छात्र स्कूल की एनएसएस ईकार्इ्र ने निकाली रैली
इस अवसर पर बिलासपुर छात्र स्कूल की एनएसएस ईकार्इ्र ने भी रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा , सीएमओ डा. वीके चौधरी, खेल अधिकारी श्याम कौंडल, डीपीआरओ अमीन चिश्ती व जिले के अधिकारियों सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।