विधायक जीत राम कटवाल का असली चेहरा सामने आया: विवेक कुमार
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के विधायक तथा उसके चंद नेताओं के दबाव में पंचायत समिति झंडूता की अध्यक्षता प्रोमिला बसु के खिलाफ प्रस्तुत प्रस्ताव गिर गया तथा प्रोमिला बसु ने अध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम रखा। यह प्रस्ताव 13-9 के अंतर से गिरा है। यह बात पत्रकारों से करते हुए एपीएमसी के पूर्व अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार ने कहा कि इस हरकत से विधायक जीत राम कटवाल का असली चेहरा सामने आया है तथा उनको अपने ही गृह क्षेत्र में मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने कहा भविष्य में इस तरह की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा तथा साथ ही सुला दी कि अपने चाटुकार और ब्लैकमेल करने वाले सलाहकारों से सावधान रहें भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बीडीसी सदस्य उनको बहुत सारे प्रलोभन भी दिए गए की प्रोमिला बसु को हराया जाए और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाया जाए परंतु सभी बीडीसी सदस्यों का धन्यवाद किया उन्होंने सच्चाई का साथ दिया और ईमानदारी से अपना वोट देकर एक बार पुनः प्रोमिला बसु को विजय बनाया। उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोगों ने प्रोमिला बसु की विजय वर्चस्व कायम रखा सैकड़ों लोगों ने प्रोमिला बसु की विजय पर रैली निकाली जो झंडुत्ता बाजार में ढोल नगाड़ा और नारों के साथ बस अड्डा पर एक जनसभा में तब्दील हो गई जहां पूर्व विधायक बीरू राम ,कांग्रेस प्रधान ओम प्रकाश चंदेल कम्युनिस्ट नेता बासुदेव बसु , कम्युनिस्ट नेता प्रवेश चंदेल शिक्षाविद श्री सीताराम नेगी ,चंद्र सिंह तथा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने जनता को संबोधित किया। इससे पहले विकासखंड के निकट खुले ग्राउंड में सभा का आयोजन हुआ सभी वक्ताओं ने विधायक जीत राम कटवाल की इस अलोकतांत्रिक व पंचायती राज संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए की गई हरकत की आलोचना की और चेतावनी दी की ऐसी गंदी हरकतें करने के बजाय वह क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान दें तो बेहतर होगा।