• Mon. Nov 25th, 2024

जुखाला स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

Byjanadmin

Oct 2, 2018

जुखाला में “स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़ा का मंगलवार को समापन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमन्त्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुखाला में “स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़ा का मंगलवार को समापन हो गया ! यह पखवाड़ा 15सितम्बर को शुरू हुआ था जिसका 2 अक्तूवर को समापन हुआ ! इस दौरान प्रार्थना सभा में प्रतिदिन स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । वरिष्ठ वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में सारिका व नेहा ठाकुर तथा नारा लेखन मे कोमल तथा मोहित व चित्रकला में पलक तथा भवानी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वही कनिष्ठ वर्ग की नारा लेखन मे पायल ने प्रथम तथा चित्रकला में राहुल तथा नैंसी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया । एन० एस० एस० स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर तथा आस पास के क्षेत्र की सफाई की गई। जुखाला ग्राम में एन०एस०एस० के स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा लोगों को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया गया । प्रधानाचार्य दीपक शर्मा , एन०एस०एस० प्रभारी राकेश नड्डा तथा ऊषा रानी, एन०सी०सी० प्रभारी सालिग राम पाठक तथा विद्यालय के सभी अध्यापकों के अतिरिक्त विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष संजीव ठाकुर तथा अन्य सदस्यों ने सक्रिय भाग लिया। उपनिदेशक डी० आर० डी०ए० संजीत सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के लाभों तथा गंदगी से फैलने वाली बिमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । वहीँ नम्होल चौकी प्रभारी लेखराम ने नशों के विरूद्ध अभियान में विद्यार्थियों की सहभागिता पर बल दिया। पखवाड़े के अन्तिम दिन 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी के जीवन पर विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को गांधी जी द्वारा बताई बातों को अपनाने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *