• Mon. Nov 25th, 2024

डाइट जुखाला ने स्कुल के मुखियाओ को सिखाया स्कूल नेतृत्व

Byjanadmin

Oct 2, 2018


डाइट जुखाला ने स्कुल के मुखियाओ को सिखाया स्कूल नेतृत्व
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला ने शिमला व बिलासपुर जिला के मुखियाओ को स्कूल नेतृत्व विकास के गुर सिखाए। डाइट के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य परियोजना निर्देशालय के सौजन्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में दस दिवसीय स्कूल स्कूल नेत्रित्व विकास कार्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे शिमला तथा बिलासपुर जिला के 15 प्रधानाचार्य 8 मुख्याध्यापको तथा 3 केंद्र मुख्यशिक्षको ने भाग लिया। जिनको इस दस दिवसीय कार्यशाला में नेतृत्व विकास एवं कार्य कुशलता , छात्रों की नामांकन संख्या बढ़ाना , समुदाय सहभागिता , वितीय प्रबंधन , स्वच्छ भारत अभियान , गुणात्मक शिक्षा , स्कूल प्रबंधन समिति , प्री नर्सरी कक्षाए आरम्भ करने हेतु परिचर्चा की गई। इस कार्यशाला का शुभारम्भ 22 सितम्बर को प्रधानाचार्य अशोक शर्मा द्वारा किया गया था जिसका समापन सोमवार देर शाम को हुआ
। समापन के अवसर पर जिलाधीश बिलासपुर विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में कार्यशाला में भाग लेने वाले मुखियाओ से निवेदन किया कि इन दस दिनों की कार्यशाला में जो कुछ भी आपने सीखा है उसे आगे जाकर आप अपने अपने विद्यालय में कार्यन्वित करने का भरसक प्रयास करे । इस उपलक्ष्य पर उपनिर्देशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर अमर सिंह ठाकुर ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अपने जिले में जाकर अपने व अपने अधीन आने वाली पाठशालाओ के मुखियाओ को इस कार्यशाला में सीखी गई जानकारी को बांटे ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले देश के भविष्य का सर्वांगीन विकास हो सके । डाइट के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने जिलाधीश बिलासपुर और उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर का इस कार्यशाला के समापन पर आने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया । यह जानकारी हमे कार्यशाला समन्यवक राम दास ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *