• Mon. Nov 25th, 2024

बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम बिलासपुर में संपन्न

Byjanadmin

Oct 2, 2018

मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा

राहुल ठाकुर को विद्यालय विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम बिलासपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में संपन्न हुआ। जिस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत सह संयोजक अधिवक्ता तुषार डोगरा मौजूद रहे ।कार्यक्रम में युवाओं को बजरंग दल के इतिहास व देश में अहमियत के बारे में बताया बजरंग दल की स्थापना 1984 उत्तर प्रदेश में की गई ।जिसका मुख्य उद्देश्य हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृति ,व हिंदू मान बिंदुओं गाय, गीता, गंगा आदि की रक्षा करना है उसके लिए समाज में हिंदू शक्ति को तैयार करना है। बजरंग दल भारतवर्ष का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है जिस की सदस्यता वर्ष 2017 में 32 लाख 50 हजार हुई। बजरंग दल का राम जन्मभूमि आंदोलन राम सेतु आंदोलन ,राम जानकी रथ यात्रा, बाबरी ढांचे को तोड़ना व बाबा अमरनाथ की यात्रा को सुचारू रूप से चलाना व बाबा बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा वर्ष 2005 से बजरंग दल के द्वारा शुरू की गई यह यात्रा कश्मीर के पुंछ जिला कश्मीर के पुंछ जिला से शुरू होती है व भोले भंडारी के मंदिर में जाकर समाप्त होती है पूरे देश भर से बजरंग दल के कार्यकर्ता लाखों की संख्या में आकर इस यात्रा को करते हैं वह वहां पर रहने वाले बहुत कम 6 प्रतिशत हिंदुओं का मनोबल पूरे वर्ष के लिए बढ़ाते हैं । उन्होंने बताया कि बजरंग दल की त्रिशूल दीक्षा लेने का तात्पर्य यह है कि हम भारतवर्ष को परम वैभव तक ले जाने के लिए व पूना विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए अपना अपना योगदान देते हैं आज इस कार्यक्रम में त्रिशूल धारण करने वाले युवाओं में राहुल ठाकुर, पियूष शर्मा, कमल किशोर, विशाल शर्मा , नितेश कौशिक, मनीष महाजन, प्रणव हांडा, सोनू, आशीष,नकुल, अनुपम, राहुल , कार्तिक, आदि मौजूद थे। राहुल ठाकुर को विद्यालय विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व सोम्पा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *