• Mon. Nov 25th, 2024

स्वच्छ राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हो रहा भारत – राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Oct 2, 2018

महात्मा गांधी की शिक्षाएं आज भी है प्रासंगिक


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

समानता, सम्मान, सशक्तिकरण व समावेश के साथ जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा आज के युग में भी महत्वपूर्ण है। यह उद्गार विधायक घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग ने नगर परिषद प्रागंण घुमारवीं व डंगार चैक में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करने पश्चात व्यक्त करते हुए कहा कि जाति भेद और नसलवाद के विरुद्ध सत्य व अंहिसा का जो अलख उन्होंने जगाया था वह आज भी प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि उपनिवेशवाद का घोर विरुद्ध करने वाले महात्मा गांधी द्वारा किए गए प्रयास और जन आंदोलन आधुनिक विश्व के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में जब विश्व में आतंकवाद, कट्टरवाद और उग्रवाद जैसी नफरतें पनपकर शांति और अंहिसा को भंग कर रही है ऐसे में महात्मा गांधी के आहवान में मानवता को एकजुट करने के लिए उनके द्वारा दर्शाए गए मार्ग उचित राह दिखाकर शक्ति प्रदान कर रहे है।
उन्होंने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि महात्मा गांधी के सपनो को मूर्त रूप देने के लिए 2 अक्तूबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो आहवान किया था उसे पूर्ण करने के लिए समस्त भारतवर्ष के नागरिक स्वच्छता आंदोलन के महायज्ञ में अपनी आहूतियां अर्पित कर रहे हैं जो समूचे विश्व के लिए एक सुखद आश्र्चय का विषय है। स्वच्छ भारत का माहत्मा गांधी का सपना आज पूर्ण होने को है वर्ष 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए अग्रसर हो रहे भारतवर्ष के लिए निसंदेह यह गौरव की बात है। अब तक देश भर मे 8 करोड़ से भी अधिक शौचालयो का निर्माण करवाकर 40 करोड़ लोगों को लाभान्वित करके स्वच्छ भारत की ओर कदम बढ़ाए गए है।
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले दृड़ संकल्प के धनी लाल बहादुर शास़्त्री एक निर्धन परिवार से उठकर देश के सर्वोच्च पद पर पहंुचे और अनेको देशहित कार्य करके वह इतिहास में अपना नाम अंकित कर गए। उन्होंने कहा कि यह सुखद अनुभूति है कि 2 अक्तूबर को पैदा होने वाली इन दोनों महान विभूतियों को खादी से अत्यंत लगाव रहा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, महामंत्री सुरेश ठाकुर, प्रधान डंगार राजो देवी, उप प्रधान होशियार सिंह, भाजपा शहरी ईकाई अध्यक्ष कर्मचंद चंदेल, महेन्द्र पाल रतलाम, पार्षद शिव कुमार, सोमेश चडडा, अनीता शर्मा व लक्की ठाकुर, कमल, पुरूषोतम, प्रताप्त, सुरमीत सिंह, धनी राम खोसला, मनोज कुमार, गौमती, रीना ठाकुर, कमल ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *