• Mon. Nov 25th, 2024

मुख्यमंत्री ने दी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि

Byjanadmin

Oct 2, 2018

स्वच्छता अभियान में भी लिया भाग


जनवक्ता ब्यूरो शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश के अन्य विभिन्न नेताओं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान में 150वीं गांधी जयन्ती पर महात्मा गांधी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्रीं ने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नशाखोरी के खिलाफ तथा जागरूकता के लिए स्कूल के विद्यार्थियों की रैली-दौड़ को भी हरी झण्डी दिखाई।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने गांधी जयन्ती के अवसर पर संजौली में स्वच्छता अभियान में शिमला नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा तथा पार्षदों के साथ भाग लिया। स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जय राम ठाकुर ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका ‘हिमप्रस्थ’ के विशेषांक का भी विमोचन किया। इस विशेषांक में 1921 से लेकर 1945 तक गांधी जी द्वारा शिमला के दौरों से सम्बन्धित विभिन्न रोचक कहानियां सम्मिलित हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, चीफ व्हिप तथा विधायक नरेन्द्र बरागटा, विधायक नन्द लाल, विक्रमादित्य सिंह तथा बलवीर वर्मा, मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *