राजकीय महाविद्यालय जुखाला के वाणिज्य प्रबंधन तथा अर्थशास्त्र विभाग ने अग्रगमन एवं दक्षता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के आरंभिक सत्र की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के सचिव डा. अरुण कुमार शर्मा ने की। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास का आह्वाहन किया । इस अवसर पर पूर्व संकाय अध्यक्ष वाणिज्य महाऋषि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक डा एसडी वशिष्ठ ने मुख्यवक्ता ने दक्षता विषय पर विचार प्रस्तुत किए । सर्वांगीण सत्र में विभिन्न महाविद्यालय से पधारे शिक्षाविदो ने परस्पर वार्तालाप किया । समापन सत्र की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के उपकुलपति प्रो एसपी बंसल नी की ।
संगोष्ठी के निदेशक प्रो कुलदीप सिंह पठानिया ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्राचार्य डा राकेश भारद्वाज को बधाई दी । इस मौके पर डा जसराज बोहरा , संकाय अध्यक्ष जयनारायण ब्यास विश्वविद्यालय जोधपुर , पूर्व प्राचार्य डा कमलकांत राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की प्राचार्य डा वसुंधरा भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । संगोष्ठी के संयोजन राजकीय महाविद्यालय जुखाला के प्राचार्य डा राकेश भारद्वाज ने बताया कि संगोष्ठी में 70 शिक्षाविदो ने अपने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए।