• Sat. Nov 23rd, 2024

अंग्रेजी , समाज एवं हिंदी विषय के अध्यापको को कुशल बनाने के लिए कार्यशालाओ का शुभारम्भ

Byjanadmin

Oct 3, 2018

अंग्रेजी , समाज एवं हिंदी विषय के अध्यापको को कुशल बनाने के लिए कार्यशालाओ का शुभारम्भ

जिला भर के पांच शिक्षा खंडो के 35 अध्यापक भाग ले रहे


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान जुखाला में अंग्रेजी , समाज एवं हिंदी विषय के अध्यापको को कुशल बनाने के लिए कार्यशालाओ का शुभारम्भ किया गया जिसमे जिला भर के पांच शिक्षा खंडो के 35 अध्यापक भाग ले रहे है ! इन विषयो की अलग अलग कार्यशालाओं का आयोजन करके जिला भर के 35 अध्यापको को विषय में निपुण बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ! जिसके चलते बुधवार को डाइट जुखाला में तीन कार्यशालाओ का शुभारम्भ हुआ ! इन कार्यशालाओ का शुभारम्भ प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने किया ! इस कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए जिला समन्यवक बाबु राम धीमान ने बताया कि अंग्रेजी व समाज विषय की कार्यशाला तीन दिनों तक 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगी जबकि हिंदी विषय की कार्यशाला चार दिनों तक 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी ! उन्होंने बताया कि इन कार्यशालाओ में जिला के पांचो शिक्षा खंडो के शिक्षक भाग ले रहे है ! प्रधानाचार्य ने इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी शिक्षको से आह्वाहन किया कि इस प्रशिक्षण के बाद अपनी अपनी पाठशालाओ में जाकर यहाँ सीखे गए गुरो को अपना कर धरातल पर अमलीजामा पहनाए ! इन तीन व चार दिवसीय कार्यशाला में गतिविधि आधारित , बच्चो के छोटे व बड़े समूहों में वार्तालाप , प्रश्न बनाने व पूछने की कला , पाठ योजना बनाना , विषय पर आधारित रूचि कर बातावरण बनाना इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा ! इसके अलावा समय समय पर मूल्यांकन करना तथा मूल्यांकन के बाद यदि छात्र में कोई विषय या विषय वस्तु को समझने में कमी रह जाती है तो उस कमी को कैसे दूर किया जायेगा यह तरीके भी इस कार्यशाला में सिखाए जायेंगे ! अंग्रेजी विषय की कार्यशाला में दिग्विजय , अखिलेश , मनोज कुमार तथा देश राज ने स्त्रोत व्यक्ति सामाजिक अध्ययन कार्यशाला में रूप लाल , दिनेश कुमार तथा कुमांत राज सुमन ने स्त्रोत व्यक्ति तथा हिंदी विषय की कार्यशाला में श्रवण , डा धर्मपाल व इंद्रप्रकाश स्त्रोत व्यक्ति होंगे ! अंग्रेजी विषय की कार्यशाला में 10 अध्यापक , सामाजिक अध्ययन में 14 तथा हिंदी विषय की कार्यशाला में 11 अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे है ! इन कार्यशालाओ के शुभारम्भ पर डाइट प्रवक्ता संजय सामा , कांसी राम शर्मा , डी. के. मेहता इत्यादि उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *