• Mon. Nov 25th, 2024

फ्राड कॉलों से रहेँ सावधान : भारद्वाज

Byjanadmin

Oct 3, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हि०प्र० स्टेट कॉपरेटिव बैंक कुठेडा ने पंचायत भवन कुठेडा के़ प्रांगण में एक जागरुकता शिविर काृ आयोजन किया । जानकारी देते हुये बैंक प्रबन्धक रमेश भारद्वाज ने कहा कि फोन पर आने वाली फ्राड कॉलों से सचेत रहें व अपना आधार कार्ड खाता संख्या व ए०टी०एम० नंबर व पिन नंबर ना बताये । कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के लिये कई तरह की ऋण योजनायें चला रहा है जिसका लाभ पाकर बेरोजगार व गृहणियां अपना रोजगार चला सकते हैं । विद्यार्थी भी अपनी उच्च शिक्षा के लिये बैंक से आसान किस्तों पर ऋण लेकर अपनी अगली पढाई कर सकते हैं । इस शिविर में उन्होंने बैंको में खुलने वाले खाते लेन – देन मनी ट्रांसफर व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर देवेन्द्र राकेश लता मीरा सहित करीब 60 लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *