• Mon. Nov 25th, 2024

गृहिणी सुविधा योजना के तहत 324 पात्र परिवारों को गैस कुनेक्शन किए गए वितरित – विधायक जीत राम कटवाल

Byjanadmin

Oct 3, 2018

बरसंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के किए जा रहे प्रयास


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। गृहिणी सुविधा योजना के तहत उज्जवला योजना से वंचित रहे परिवारों को निशुल्क गैस कुनेक्शन व चुल्हे प्रदान किए जा रहे है। यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र झंडुता की ग्राम पंचायत जांगला और घराण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी।इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र महिलाओं को निशुल्क 324 गैस कुनेक्शन वितरित किए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की है जिसके प्रतिफल न केवल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण ही हो रहा है अपितु महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत विधासभा क्षेत्र में 800 गैस कुनेक्शन स्वीकृत किए गए है। उन्हांेने कहा कि धुएं से होने वाली बीमारियों व अनावश्यक आर्थिक बोझ व समय के बचाव के लिए गृहिणी सुविधा योजना अत्यंत कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं जिससे न केवल महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है अपितु महिलाओं में आत्मविश्वास के बढ़ने के साथ-साथ स्वावलम्बन और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी विस्तार हो रहा है।

उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने पर अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि लाभार्थी देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को पंजीकृत अस्पताल में ईलाज की सुविधा कैशलैस मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई भी अन्य पैंशन नही मिल रही है की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आयु सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक को इसके तहत कवर किया जा रहा है।

उन्होंने शीतला माता मन्दिर के समीप सुरक्षा दिवार लगाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए तथा सलासी में शमशान घाट के लिए 1 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा का। उन्होंने कहा कि गेहड़वीं के बरसंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के लिए तीव्रता से प्रयास किए जा रहे है।
इस अवसर उन्होंने ग्राम पंचायत बैहनाजट्टा और तुंगड़ी में वर्षा से प्रभावित हुए नुक्सान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों को शीघ्र ही राहत राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत् दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र में हुए नुक्सान का आंकलन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की जा सके।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान पुनम ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत बढ़ौलियां रमेश धीमान, हिम फैड के पूर्व निदेशक दलजीत कटवाल पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अनूप महाजन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *