इसकी रिपोर्ट 6 अक्तूबर तक भेजना सुनिश्चित की जाए
बिलासपुर
एस.डी.एम स्वारघाट अनिल चौहान ने समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि समस्याओं के संदर्भ में सम्बन्धित विभाग द्वारा कृत कार्यवाही की 6 अक्तूबर तक रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए चिन्ह्ति पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र जनमंच कार्यक्रम के दौरान (7 अक्तूबर) मौके पर भी दे सकते है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविरो का निरंतर आयोजन करें ताकि अधिक से अधिक लोग जनमंच कार्यक्रम से लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश का एक अंहम कार्यक्रम है जिसके माध्यम से समाज के आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों का शीघ्र व बेहतर समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित होने वाला पांचवा जनमंच कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में आयोजित किया जागया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की चिन्ह्ति 13 पंचायतों रानीकोटला, छकोह, घ्याल, डोभा, जुखाला, कोटला, नम्होल, पंजैलखुर्द, साईखारसी, सिकरोहा, सोलदा, सुई सुरहाड़, स्योहला के लोगों से 3 अक्तूबर तक प्राप्त ऑन लाईन आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों को मेल के माध्यम से अगामी कार्यवाही करने के लिए भेज दिया गया है।