19 बच्चियों को 1 लाख 90 हजार रूपए की एफ.डी देकर किया सम्मानित
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
पोषण अभियान के तहत आम जन में सही पोषण के बारे में जागरूकता लाना है ताकि महिलाओं, बच्चों तथा धातृ महिलाओं को सही पोषण बारे ग्रामीण स्तर तक जागरूक किया जा सके ताकि कोई भी व्यक्ति कुपोषण का शिकार न हो। यह जानकारी विधायक सुभाष ठाकुर ने पोषण अभियान के तहत डोगरा आई.टी.आई चांदपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोषण अभियान का मुख्य उद्ेश्य जहां बच्चों में बोनेपन की समस्या को कम करना है वहीं कुपोषण से भी बचाना है तथा महिलाओं और बच्चों में खून की कमी को पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि सही पोषण के अभाव में बच्चों के वजन और खून में कमी पाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सही पोषण देकर कुपाोषित बच्चों की दर में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि शरीर को सही पोषण न मिलने के कारण जहां व्यक्ति अनेकों बीमारियों से ग्रसित हो जाता है वहीं महिलाओं में खून की कमी के कारण जन्म लेने वाले शिशु के भी कुपोषित होने का भय बना रहता है। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान को गांव-गांव तक हर घर में पहुंचाने के लिए पोष्टिक आहार के बारे जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताएं अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
उन्होंने लिंग अनुपात में समानता लाने के लिए चलाए जा रहे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान पर कहा कि बेटियां समाज का अहम हिसा है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से आहवान किया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए एक जुट होकर आगे आए और लड़का लड़की में भेद भाव न करके एक समान परवरिश देकर मंजिल की ओर पहंुचाएं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु बाला ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों को स्वागत करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा पोषित आहार (रैसिपी) की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस अवसर पर आगंनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्यातिथि ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 2-2 हजार रूपए प्रति आंगनवाड़ी केन्द्र दिए।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत चांदपुर अपर्ण गौतम, पार्षद रिशु, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीश ढिल्लो, पूर्व प्रधान बामटा पंचायत नंद लाल चैधरी, पूर्व प्रधान चांदपुर जोगिन्द्र ठाकुर, उप प्रधान अर्चना अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ई0 वी.एन पराशर, एस.डी.ओ आई.पी.एच राकेश वैद्य, प्रबंधक डोगरा आई.टी.आई प्रेम डोगरा, प्रधानाचार्य निर्मला चैहान के अतिरिक्त विधायक सुभाष ठाकुर की धर्म पत्नी कमलेश ठाकुर, सी.डी.पी.ओ कौशल्या बंसल, नरेन्द्र कुमार, नीलम टाडू, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता, आंगनवाड़ी सहायकाएं के अतिरिक्त 400 के लगभग अन्य महिलाओं ने भाग लिया।
बाॅक्स:-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा डोगरा आई.टी.आई चांदपुर में आयोजित पोषण अभियान के तहत विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने ‘बेटी है अनमोल‘ योजना के तहत 19 बच्चियों को 10-10 हजार रूपए की एफ.डी देकर सम्मनित किया।