• Fri. Nov 22nd, 2024

एडवोकेट नंदलाल ठाकुर राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक बने

Byjanadmin

Oct 4, 2018

कांग्रेस ने इस चुनाव में भाजपा को दी पटखनी

नंदलाल ठाकुर को 914 वोट मिले सुरेश ठाकुर को 603 वोट ले पाए

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक के लिए वीरवार को हुए चुनाव में बिलासपुर जिला से एडवोकेट नंदलाल ठाकुर ने जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार यह चुनाव जीता। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया।
बिलासपुर जिला से राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य के लिए चुनाव प्रक्रिया वीरवार सुबह किसान भवन में शुरू हुई। पिछली बार बिलासपुर से निदेशक चुने गए एडवोकेट नंदलाल ठाकुर के साथ ही सुरेश ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर व सीताराम शर्मा भी मैदान में थे। मतदान में 1616 लोगों ने भाग लिया। इनमें से नंदलाल ठाकुर 914 वोट ले गए। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश ठाकुर को 603 वोट मिले। वहीं, भूपेंद्र ठाकुर को 89 जबकि सीताराम शर्मा को महज 6 वोटों से संतोष करना पड़ा।
गौर रहे कि सुरेश ठाकुर घुमारवीं भाजपा मंडल के दो बार प्रधान रहे मोहर सिंह के बेटे हैं और संघ में भी इनका योगदान कहा जाता है। सुरेश विद्युत विभाग से एसडीओ सेवानिवृत हुए हैं। बताते हैं कि वर्ष2003 में इन्हें घुमारवीं से भाजपा का टिकट भी मिल रहा था। सुरेश का परिवार धूमल सर्मथक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *