• Mon. Nov 25th, 2024

भेड़पालकों के नुकसान की भरपाई में नहीं रखेंगे कोई कमी : विपिन परमार

Byjanadmin

Oct 5, 2018


धर्मशाला

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बड़ा भंगाल क्षेत्र में आकस्मिक बर्फबारी के कारण भेड़पालकांे को हुए नुकसान की सरकार की ओर से हरसंभव भरपाई की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भेड़पालकों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए कृतसंकल्प है। भेड़पालकों को हुए नुकसान की भरपाई करने में कोई कमी बाकि नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशीलता से मामले को देखेगी और वे स्वयं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष भेड़पालकों का पक्ष रखेंगे।
परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर रक्षा मंत्रालय ने क्षेत्र में भेडपालकों के फंसे होने की आशंका के मद्देनजर सही स्थिति का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था, जिसके जरिये वीरवार को जिलाप्रशासन की टीम ने बड़ा भंगाल क्षेत्र में रेकी की। उन्होंने कहा कि यह राहत की बात है कि क्षेत्र में अब कोई भेड़पालक फंसा हुआ नहीं है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उपायुक्त ने अपगत करवाया है कि बड़ा भंगाल के आसपास क्षेत्र में चरवाहों के 20-22 झुंड हैं और ये सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी अवगत करवाया है कि उन्होंने बड़ा भंगाल में उतर कर प्रधान एवं डिपू धारक एवं अन्य स्थानीय लोगों से बात की, जिन्होंने यह बताया कि क्षेत्र में मौजूद भेड़पालकों को राशन उपलब्ध करवा दिया गया है। आज भी हेलीकॉप्टर के जरिये करीब 350 किलो राशन की खेप डिपू धारक को उपलब्ध करवाई गई है। इसमें दाल, चावल एवं नमक इत्यादि सहित बड़ी मात्रा में खाने को तैयार उत्पाद दिए गए हैैं।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *