• Mon. Nov 25th, 2024

16 अक्तूबर से आरम्भ होगा दशहरा उत्सव: संदीप कुमार

Byjanadmin

Oct 5, 2018


धर्मशाला

धर्मशाला मे आयोजित होने वाला चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव इस वर्ष 16 से 19 अक्तूबर तक मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त संदीप कुमार ने आज दशहरा उत्सव के प्रबंधों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी।
उपायुक्त ने कहा कि यह उत्सव पूर्व की भांति पुलिस मैदान में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव को और प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिये समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। इस उत्सव में स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कला, संस्कृति एवं विकास को प्रदर्शित करते लेख एवं चित्र प्रकाशित किए जाएंगे।
संदीप कुमार ने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिये डॉग शो, फ्लावर शो, तम्बोला इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी कया जायेगा। 19 अक्तूबर को रावण दहन के साथ उत्सव सम्पन्न होगा। उत्सव के दौरान आतिशबाजी, लंका-दहन, के अलावा अन्य मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी। इस दौरान विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री के लिये स्टॉल स्थापित करने के अलावा विभागीय विकासात्मक प्रर्दशनियां भी लगाई जायेंगी।
इस अवसर पर बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल, एडीसी केके सरोच, एडीएम मस्त राम भारद्वाज, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, एसी टू डीसी बाल कृष्ण चौधरी, जिला र्प्यटन अधिकारी डॉ.मधु चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और दशहरा कमेटी, कचहरी अड्डा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *