गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 1002 पात्र परिवारों कि किया जा चुका है लाभान्वित
बिलासपुर
विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में 7 अक्तूबर को 10 बजे आयोजित होने वाली द्वितीय चरण के जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल करेगें। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए चिन्ह्ति पंचायतों से निर्धारित अवधि तक 378 शिकायतें और 195 समस्याएं तथा 183 मांगो से सम्बन्धित आवेदन पत्र जनमंच पोर्टल पर आॅन लाइन अपलोड किए गए है। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को रानीकोटला में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान 175 पात्र परिवारों को गैस कुनेक्शन देकर लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला बिलासपुर में अब तक 1002 पात्र परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि उनके कार्यालय में प्राप्त हो रहे समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन पत्रों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करे तथा इसे ई-समाधान के तहत अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनमंच कार्यक्रम के लिए निर्धारित योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहंुचाएं ताकि हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने अधिकारियों से आहवान करते हुए कहा कि जनमंच पूर्व गतिविधियों के माध्यम से चिन्ह्ति पंचायतों में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित योजनाओं का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का पूरा-पूरा प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा जनमंच के तहत किए जा रहे कार्यों की निरंतर माॅनीट्रिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की चिन्ह्ति पंचायतों रानीकोटला, छकोह, घ्याल, डोभा, जुखाला, कोटला, नम्होल, पंजैलखुर्द, साईखारसी, सिकरोहा, सोलदा, सुई सुरहाड़, स्योहला को शामिल किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन पंचायतों में बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, भावी माताओं का पंजीकरण एवं प्रतिरक्षण तथा सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में कोई भी व्यक्ति न छुटे इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान वैलनेस कैंप के अतिरिक्त दिव्यांग शिविर, शून्य लागत प्राकृतिक खेती, स्वाबलम्बन योजना, पोषाहार शिविर, स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने के लिए स्टाॅल भी लगाएं जाएगें।