हर व्यक्ति को बापू के आर्दर्शो को अपनाना चाहिए: शालिनी शर्मा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मन्त्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के सहयोग से महात्मा गान्धी जी की 150वी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े के द्वितीय चरण मे नवज्योति सीनियर सकैण्डरी पाब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर एंव बैस्ट यूथ क्लब रेनबो स्टार क्लब के प्रधान इशान अख्तर ने की। स्कूल प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियांे को सम्बोधित करते हुए शालिनी शर्मा ने कहा कि देश को महात्मा गान्धी की विचाराधारा पर आगे ले जाने की जरूरत है। हर व्यक्ति को बापू के आर्दर्शो को अपनाना चाहिए।गान्धी जी की सही श्रद्धाजली तभी होगी जब सभी लोग स्वच्छता के बारे में सजग होगें।
इस अवसर पर इशान अख्तर ने कहा कि महात्मा गान्धी के आहिंसा के सिद्धान्त में मानवता को एकजुट करने की ताकत है। 21वीं सदी में उनके विचार उतने ही जरूरी है जितने उनके समय में थे। महात्मा गान्धी समानता ,सम्मान,समावेश की चाह रखने वाले दुनियां के लाखों लोगों की उम्मीद की रोशनी है। इस मौके पर स्वयसेवी रीना ने बताया कि महात्मा गान्धी जी की 150वीं जयंती पर पूरे जिलों ,प्रदेश व देश में नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके उपरान्त स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सड़क पर फैकें पोलिथिन व कूड़े कर्कट की सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया