160 रूपये की फीस में बढ़ोतरी करके सीधे 1600 रूपये किया
बंदूकों के लाइसेंस की फीस को तुरंत पूर्व निर्धारित रेट पर लाया जाए
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
हिमाचलप्रदेश राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष रामसिंह ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल सरकार तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि किसानों द्वारा अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिये लिए गए बंदूकों के लाइसेंसों का नवीनीकरण करवाने के लिए निर्धारित 160 रूपये की फीस में अत्यधिक बढ़ोतरी करके सीधे 1600 रूपये कर दिए जाने के सरकारी फैसले को तुरंत वापिस लिया जाए ताकि देशभर के करोड़ों किसानों को जगली जानवरों से अपनी फसलें सुरक्षित रखने की आवश्यक राहत मिल सके | रामसिंह ने कहाकि पिछले कितने ही वर्षों से जंगली जानवरों का शिकार करने पर सरकार द्वारा पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है जबकि किसान केवल अपने खेत-खलियान में जगली जानवरों द्वारा उनकी फसलों को नष्ट करने से बचाने के लिए ही बंदूक का प्रयोग करते हैं |
जगली जानवरों की दिन-प्रतिदिन हो रही बढ़ोतरी और उनके द्वारा फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर देने से बचाने के लिए किसान बन्दूक रखा करते हैं | किन्तु अब सरकार द्वारा नवीनीकरण फीस में अत्यधिक बढ़ोतरी किये जाने के कारण बन्दूक रख पाना न केवल कठिन बल्कि असंभव सा हो गया है | अब फसलों को जगली जानवरों , बंदरों और सुअरों आदि से बचाना बहुत महंगा हो जाने के कारण किसान बन्दूक रखने सक्षम नहीं रहे हैं , कियूं कि फसलों से अधिक कीमत व खर्च उसकी देखरेख पर आ रहा है | रामसिंह ने कहाकि किसानों की सारी खेतीहर भूमि दिनप्रतिदिन बंजर होती जा रही है | उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए दिए गए बंदूकों के लाइसेंस की फीस को तुरंत पूर्व निर्धारित रेट पर लाया जाए और उनके साथ किए गए अन्याय को तुरंत समाप्त किया जाये | उन्होंने कहा कि यदि तुरंत फीस नहीं घटाई गई तो आने वाले संसदीय चुनाव में किसानों के भारी गुस्से के कारण विपरीत स्थिति का सामना करना पडेगा |