जनवक्ता ब्यूरो शिमला
शिमला के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को एक और उपलब्धि हासिल हुई है। 6 और 7 अक्टूबर को नैनीताल में हो रहे कुमाऊं लिटरेचर फेस्टिवल में प्रकाश बादल के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। कार्यक्रम के आयोजक हिमालयन ई कोस और स्ट्रे बोपिक्सल क्लब द्वारा प्रकाश को प्रदर्शनी में विशेष आमंत्रण मिला है। प्रदर्शनी में प्रकाश की चुनिंदा खास तस्वीरों को शामिल किया गय स है। दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल में प्रकाश देश विदेश की कई साहित्यिक और वन्य प्राणी के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त विभिन्न विभूतियों के साथ शिरकत करेंगे। इनमें शोभाडे, स्टीफंस अलटर, अनुराधा रॉय, लोबसन सांगये, पुष्पेश पंत, अलका पांडे और मृणाल पांडे आदि के नाम प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में देश भर के 20 वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों की चित्र प्रदर्शिनी भी इस अवसर पर लगेगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के जुब्बल गांव से संबंध रखने वाले प्रकाश बादल को हाल ही में उत्तराखंड सरकार की ओर से उनके वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया है और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने भी उनकी तस्वीरों की प्रशंसा की है।