• Fri. Nov 22nd, 2024

वन्य जीवन का संरक्षण जरूरी : नरेंद्र ठाकुर

Byjanadmin

Oct 6, 2018

हमीरपुर में वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ

चित्रकला में ऐम पब्लिक स्कूल की प्राची चौहान अव्वल

बर्ड वाचिंग में हिम अकादमी स्कूल ने मारी बाजी

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
वन्य जीवन का संरक्षण अत्यंत जरूरी है। यह उद्गार विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को हीरा नगर के चिल्ड्रन पार्क में वन्य जीवन संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ करने के उपरांत दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वन्य जीवन तथा पर्यावरण को लेकर पूरे विश्व भर के लिए चिंतन का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों की विलुप्त हो रही प्रजातियों के बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाना अत्यंत आवश्यक हैं तथा सरकार भी इस दिशा में कारगर कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण तथा वन्य जीवन के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए ताकि भविष्य में बच्चे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें और अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित कर सकें। इस अवसर पर वाइल्ड लाइफ के उत्तरी क्षेत्र के अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने वन्य जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने वन्य जीवन के सरंक्षण के लिए अहम कदम उठाए गए हैं तथा वन्य जीवन के संरक्षण के लिए आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है।
इससे पहले डीएफओ प्रीति भंडारी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए वन्य जीवन सप्ताह में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर वन्य जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता तथा बर्ड वाचिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। चित्रकला में एम पब्लिक स्कूल की प्राची चौहान को पहला, हिम अकादमी की आदित्य ठाकुर को दूसरा तथा हिम अकादमी की गरिमा ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से बर्ड वाचिंग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ने पहला, डीएवी ने दूसरा तथा हिम अकादमी हीरा नगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉमन बर्डस आफ हमीरपुर बुकलेट का भी विमोचन किया तथा मुख्यातिथि ने विजेताओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अरण्यपाल अनिल जोशी, डीएफओ वाईल्ड लाइफ कृष्ण कुमार सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *