• Sat. Nov 23rd, 2024

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2018 में आदर्श ग्राम कोठी के 5 छात्र सीखेंगे इनोवेशन के गुर : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Oct 6, 2018


जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
लोकसभा में पार्टी चीफ़ व्हिप और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में आयोजित चौथे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के आदर्श ग्राम कोठी के 5 छात्रों द्वारा भाग लेने पर ख़ुशी जताई है। अनुराग ठाकुर ने कहा”हमारा हिमाचल प्रदेश हर क्षेत्र में प्रतिभा के मामले में काफ़ी धनी है।प्रदेश के युवा खेल,कला,विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्रों में काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित चौथे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में बिलासपुर जिले के आदर्श ग्राम कोठी से 5 बच्चों का चयन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बढ़ते गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था की आहट है। इस साइंस फ़ेस्टिवल में बच्चों को छोटे-छोटे इनोवेशन और आइडिया के ज़रिए बड़े बदलावों के बारे में सीखने का मौक़ा मिलेगा।इस कार्यक्रम में हमारे बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र हुए प्रत्येक अत्याधुनिक पहलू को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा जिसके बलबूते वो परिवर्तन की नई परिभाषा गढ़ेंगे।इस चयन पर मैं कोठी गाँव के सभी पाँच छात्रों अंशुल,अंकित,अभिषेक,विशाल और अंशुल को बधाई देता हूँ और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ” आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”कोई भी बड़ा काम करने के लिए सपने और साकार करने के लिए जज्बा होना बहुत ज़रूरी है।देश की हर समस्या पर वैज्ञानिक समाधान दे सकते हैं,तकनीक से देश की तकदीर बदली जा सा सकती है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साल 2022 तक एक नए भारत के निर्माण की संकल्पना पर काम कर रहे हैं। इसके लिए विजन 2022 तैयार किया जा रहा है।इसका मकसद देश के लोगों को खुशहाल और पीड़ामुक्त बनाना है।मुझे भरोसा है कि इस तरह के आयोजनों और उसमें ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं की भागीदारी ही विजन 2022 का माध्यम बनेगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *