बेहतर कार्य कर रही मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल: विनोद कुमार
अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मलेशिया से 15 मेडल लेकर वापस लौटे भारतीय
जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश इस बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के लूहणु स्थित कहलूर स्टेडियम में करवा रही है। यह आयोजन 7 से 10 दिसंबर तक होगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मास्टर खेलों में हिमाचल के मास्टर खिलाड़ियों ने बेहतर दमखम दिखाया है और हाल ही में मलेशिया में जो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा हुई उसमें गोल्ड मेडल लेकर लौटी हॉकी की टीम में पांच हिमाचल के खिलाड़ी थे। यही नहीं हिमाचल की खिलाड़ी बबीता राणा ने स्वर्ण पदक लेकर अपनी पहचान स्थापित की है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अस्तित्व में आई फेडरेशन ने पूरे हिंदुस्तान में बेहतर कार्य किया है तथा 30 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों को एकत्र करने में सफल रही है । उन्होंने बताया कि बिलासपुर में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 13 स्पर्धाएं होंगी जिनमें एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, आर्चरी, स्विमिंग, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी कथा वूशु शामिल है ।
विनोद कुमार ने बताया कि तैराकी में आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जो चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी हिमाचल प्रदेश से एक सौ साठ खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया था और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता जो मलेशिया में हुई थी उसमें भारतवर्ष से 32 खिलाड़ी गए थे। जो 15 मेडल लेकर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य खेलों के साथ स्वास्थ्य को जोड़ना है क्योंकि इसमें युवा पीढ़ी नशे की तरफ अग्रसर है और उसे खेलों में एक मंच प्रदान करने के लिए एसोसिएशन बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में रविवार को हुई राज्यस्तरीय बैठक में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा विभिन्न खेलों के लिए संयोजक भी नियुक्त किए गए । संयोजकों की जानकारी देते हुए विनोद कुमार ने बताया कि एथलेटिक्स के लिए मनमोहन शर्मा, कबड्डी के लिए सतपाल और विशाल ठाकुर, बास्केटबॉल के लिए राजकुमार राणा ,कविता ठाकुर और नीलम रनौत, हॉकी के लिए प्रदीप कालिया और चमन लाल, महिला हॉकी के लिए सुषमा शर्मा, फुटबॉल के लिए सुरेंद्र,अनिल और संजय वशिष्ठ, वॉलीबॉल के लिए हरीश और भूपेंद्र, शूटिंग के लिए हितेंद्र, वेटलिफ्टिंग और स्विमिंग के लिए अश्विनी व टेनिस के लिए बीएनएस नेगी को नियुक्त किया गया है । पत्रकार वार्ता में उनके साथ प्रदेश महासचिव तेजस्वी शर्मा, अजय कुमार, अशोक ठाकुर ,डीके जोशी, विशाल ठाकुर और श्रवण ठाकुर भी उपस्थित रहे