जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कायकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ओंकार शर्मा व महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में प्रथम ऑल इंडिया राष्ट्रीय स्तर की रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 अक्तूबर तक किया जा रहा है। जिसमें देश की 20 टीमें के 300 (पुरुष व महिला) भाग लेंगी। इस संदर्भ में इंडियन कायकिंग एंड कनोइंग एसोसिएशन ने दी हरी झंडी दे दी है। इस आयोजन में हिमाचल पर्यटन विभाग तथा अटल बिहारी बाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली की मदद यथा संभव सहायता ली जाएगी। इस प्रतियोगिता से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं हिमाचल में छुपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होगा। उन्होंने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी होता है। आज का युवा देश का भविष्य है।