• Sat. Nov 23rd, 2024

जनमंच कार्यक्रमों के आ रहें हैं सार्थक परिणाम -डा राजीव बिंदल

Byjanadmin

Oct 7, 2018

अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बिलासपुर जिला की विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानी कोटला में आयोजित पांचवें जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होनें कहा कि अब तक आयोजित किए जा चुके चार जनमंच कार्यक्रमों के सफल आयोजन के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोग जनमंच कार्यक्रम में बहुत सी अपेक्षाएं लेकर आते हैं उनकी शिकायतों और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान अनेकों समस्याएं व शिकायतें ऐसी सामने आ रही हैं जिनका निपटारा अधिकारी वर्ग अपने स्तर पर ही जनमंच से पूर्व भी संभव बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कुछ कार्यों का हल मानवता के आधार पर भी कर लेना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वह उनके विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लें ताकि आमजन प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनमंच से लाभान्वित हो सके और उनकी समस्याओं का हल त्वरित संभव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके घर द्वार पर सुनिश्चित करने के लिए जनमंच कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के मंत्री सीधे तौर पर लोगों से उनकी समस्याओं को मौके पर ही विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निपटारा सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों विशेषतयः महिलाओं और बच्चों को हो रही रास्ते की समस्या के समाधान के लिए अल्ट्रा ट्रैक के महाप्रबंधन को निर्देश दिए कि वह लोगों की सुविधा के लिए दो माह के भीतर पैदल चलने के लिए रास्ता बनाना सुनिश्चित करे । उन्होंने प्रबंधन को यह भी निर्देश दिए कि वह सड़क मुरम्मत के कार्य को 6 महीने के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंपनी के ट्रक जो की सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं जिससे लोगों को आने-जाने की समस्या होती है उससे निजात पाने के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि बाघा और रानी कोटला में दोनों स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाघा में 3 माह के भीतर और रानी कोटला में 6 माह के भीतर पार्किंग सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की दृष्टि के प्रबंधन सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खनन के संदर्भ मे प्राप्त समस्या पर कहा कि खनन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक पॉलिसी तैयार की गई है। उन्होंने पुलिस विभाग और माइनिंग विभाग को निर्देश दिए कि वह संयुक्त रूप से छोटे व बड़े वाहनोे पर विशेष नजर रखें । उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसलों को जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करें। उन्होंने किसानों से भी आहवान किया कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना अवश्य अपनाएं। उन्होंने सीएमओ बिलासपुर को भी निर्देश दिए की जिन चिकित्सा संस्थानों में केवल मात्र एक- एक डॉक्टर नियुक्त किए गए हैं वहां से अन्य स्थानों के लिए डॉक्टरों को न भेजें।

जनमंच कार्यक्रम में आए कुल 721 मामले- उपायुक्त विवेक भाटिया

उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच से पूर्व 378 आवेदन पत्र आन लाईन पंजीकृ्त किए गए जिनमें से 193 शिकायतें व 185 आवेदन पत्र मांगों से सम्बन्धित प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जनमंच से पूर्व 99 शिकायतों व 108 मांगों पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 275 समस्याओं व 158 आवेदन पत्र मांगों से सम्बन्धित प्राप्त हुए जिनमें 20 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष मामलों को सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर 111 इंतकाल, 16 हिमाचली प्रमाण पत्र, 19 आय प्रमाण पत्र, 12 जाति प्रमाण पत्र, 1 कृषक प्रमाण पत्र, 17 वाहन चालक लाईसैंस, 2 बिल डीड, 2 गिफट डीड भी बनाए गए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 317 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 393 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा 19 दिव्यांगजनों को दिव्यांग पत्र जारी किए गए, 7 यूनिवर्सल स्वास्थ्य कार्ड, 18 आयुष्मान भारत के तहत गोल्ड कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि 171 महिलाओं को निशुल्क गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुनेक्शन तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 27 बच्चियों को एफडी देकर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राम लाल ठाकुर, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बग्गा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम विनय कुमार, कमांडैट होम गार्ड अजय बौद्ध, एसडीएम स्वारघाट अनिल चैहान, एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी तथा सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *