जनवक्ता एक्सक्लूसिव
सोलन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आम जन की सहायता के लिए आरंभ किया गया जनमंच सही मायनों में समस्या निवारण तथा त्वरित कार्रवाई का सशक्त मंच बनकर उभरा है। सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनमंच में आज यह सिद्ध हो गया कि जनमंच न केवल लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है अपितु उनके ज़ख्मों पर मरहम भी लगा रहा है।
कसौली में जनमंच की समाप्ति के उपरांत एक महिला धनेश्वरी राणा गोविंद सिंह ठाकुर के पास पहुंची और उनसे अपनी बात सुनने का आग्रह किया। वन मंत्री ने जैसे ही महिला को अपनी बात बताने के लिए कहा तो वह फूट-फूट कर रो पड़ी। ढाढंस बंधाने के उपरांत महिला की बात सुनकर न केवल गोविंद सिंह ठाकुर ने उसकी सहायता की अपितु दो बेटियों के पढ़ाई का पूरा खर्चा स्वयं उठाने की घोषणा भी की।
धनेश्वरी राणा, पत्नी स्वर्गीय तरसेम राणा, निवासी धर्मपुर ने बताया कि उनके पति की 19 सितम्बर 2018 को दोनों गुर्दें फेल हो जाने के कारण मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पास न तो आजीविका का कोई साधन है और न ही रहने के लिए मकान। उनकी दो पुत्रियां 10 और 7 वर्ष की हैं। उन्होंने वन मंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें कुछ ऐसी सहायता प्रदान करें जिससे न केवल वे अपनी पुत्रियों को पढ़ा सकें अपितु जीवनयापन का साधन भी बना सकें।
गोविंद सिंह ठाकुर ने धनेश्वरी राणा की बात सुनते ही उनकी दोनों बेटियांे की पढ़ाई का पूरा खर्च स्वयं उठाने की घोषणा की। उन्होंने धनेश्वरी राणा को फौरी राहत के रूप में अपने पास से अगले पांच माह तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान भी किया।
वन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पीड़ित व्यक्ति को सहायता पहुंचाना ही वर्तमान प्रदेश सरकार का सर्वोच्च लक्ष्य है। इस दिशा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि धनेश्वरी राणा को न केवल समय पर सहायता प्राप्त होगी बल्कि उनकी पुत्रियों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी वे स्वयं उठाएंगे।
जनमंच में बिना किसी पंजीकरण के प्राप्त इस शिकायत पर बिना समय गवाएं की गई कार्रवाई ने न केवल जनमंच की सार्थकता को सिद्ध किया अपितु आमजन को यह संदेश भी दिया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सही मायने में समाज के सभी वर्गों की समय पर सहायता करने के लिए तत्पर है।