कथित “ भाखड़ा विस्थापित पुनर्वास “ नोटिफिकेशन से किसी भी भाखड़ा विस्थापित को एक प्रतिशत भी लाभ नहीं हुआ
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार से आग्रह किया है कि हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशानुसार भाखड़ा विस्थापितों के पुनर्वास सम्बन्धी शीघ्र अतिशीघ्र अधिसूचना जारी करे ताकि बिलासपुर नगर के सभी विस्थापितों को उस आदेश के शब्दों और भावना के अनुरूप लाभ मिल सके और किसी भी विस्थापित परिवार को दोबारा उजड़ने से बचाया जा सके |
स्थानीय परिधि गृह में समिति के महामंत्री जयकुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव में कहा कि 28 जुलाई को सरकार द्वारा जारी की गई कथित “ भाखड़ा विस्थापित पुनर्वास “ नोटिफिकेशन से किसी भी भाखड़ा विस्थापित को एक प्रतिशत भी लाभ नहीं हुआ है | उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों और सदस्यों ने कहाकि उस अधिसूचना से केवल उन लोगों को लाभ दिया गया है जिन्होंने भाखड़ा निर्माण के लिए एक इंच भूमि या अन्य संम्पति नहीं दी है और जो इसी कारण से भाखड़ा विस्थापित पुनर्वास नीति में नहीं आते हैं तथा हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें ऐसा कोई लाभ दिए जाने की भी बात नहीं की गई है | अधिकाँश सदस्यों ने 28 जुलाई को सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को न्यायालय के आदेशों की स्पष्ट अवहेलना और पूरी तरह से गैर कानूनी और अवैध है | समिति ने स्पष्ट कियाकि इस अधिसूचना में भाखड़ा विस्थापितों की परिभाषा ही बदल दी गई है और उन लोगों को विस्थापित की परिभाषा में लाया गया है जो भाखड़ा विस्थापित नहीं हैं और जिन्होंने अपने कथित राजनैतिक प्रभाव और धन बल पर निर्धन विस्थापितों के आवासीय प्लाट हथिया लिए हैं | समिति ने सभी भाखड़ा विस्थापित परिवारों से आग्रह किया हैकि नगर में जिन विस्थापितों के घरों में समिति के सदस्य उनसे विस्थापन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी तक नहीं आ पाए हैं वे सभी परिवार 19 अक्तूबर तक स्वयं ही इस अभियान के संयोजक और समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग और उनके साथ सहायक पुरुषोत्तम शर्मा से उनके रौडा स्थित आवासों क्रमशः दो और तीन वार्ड में उनसे सम्पर्क बना कर सारा विवरण दे ताकि उन्हें अब तक सरकार द्वारा न दिए गए भाखड़ा विस्थापित लाभों को दिलवाया जा सके |
बैठक में अन्यों के अतिरिक्त ओमप्रकाश गर्ग ,अमृत लाल नड्डा , रामसिंह , जे.के.नड्डा , एस.आर.आज़ाद , ओंकारदास कौशल , अशोक सोहड , ओ.पी. मेहता , रामपाल डोगरा , अमृत लाल , अमरजीत पंवर , कुलदीप सिंह , प्रेमचंद , सोहन लाल कोंडल , मोहेंद्र कुमार शर्मा , नन्द लाल कोंडल और बी.एन. शर्मा ने भाग लिया |