प्रशासन में दक्षता बारे समीक्षा बैठक सम्पन्न
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जीरो बजट नैचुलर फार्मिंग को जिला में प्रोत्साहन देने के लिए सामुहिक रूप से तत्परता से प्रयास किए जाएंगे जिसके लिए सम्बन्धित विभागों को किसानों को जीरो बजट नैचुलर फार्मिंग के बारे प्रेरित करना होगा। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया प्रशासन में दक्षता बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला में जीरो बजट नैचुलर फार्मिंग को शुरू करने के लिए सम्बन्धित विभागों को इस पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।
उन्होंने कहा कि शून्य लागत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्बन्धित तकनीकी कर्मचारी फील्ड में जाकर किसानों को शून्य लागत प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने किसानों का व्हाटसअप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पशु पालन विभाग को निर्देश दिए कि वह बेसहारा गऊंओं में से बेहतर नस्ल की गऊओं को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि जो भी किसान शून्य लागत प्राकृतिक खेती को अपनाएगा उन किसानों को सोलर फैंसिंग प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत की जाएगी।
उन्होंने स्कूलों में शत्प्रतिशत परिणाम पाने के लिए मैंटर्स को भी निर्देश दिए की वह उनके द्वारा लिए स्कूलों में फीडबैक लेने के लिए नियमित रूप से जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई0 समाधान में प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित बनाएं। इस मौके पर ई0 समाधान, सिंगल विंडो सिस्टम, 70 प्लस पैंशन मामले, स्वीमिंग पुल, आॅन लाईन माॅड्रन रिकाॅर्ड, के अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार, एसडीएम प्रियंका वर्मा, एसडीएम शशिपाल शर्मा, सहायक आयुक्त चेतना खडवाल, सिद्धार्थ आचार्य, डीआरओ देवी सिंह, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ गौरव घीमान के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल पर कार्यशाला 10 अक्तूबर जिला परिषद भवन में -प्रोमिला शर्मा
बिलासपुर 8 अक्तूबर- जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर की ओर से उद्योग विभाग के सौजन्य से गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला 10 अक्तूबर को 10:30 बजे जिला परिषद भवन के सभागार में आयोजित की जाएगी । कार्यशाला में विशेषज्ञ गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। यह जानकारी महा प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर प्रोमिला शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में सभी सरकारी विभागों के आहरण, वितरण अधिकारियों को गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल पर सरकारी खरीद, क्रय करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विक्रेताओं, उद्यमियों को इस पोर्टल पर अपने उत्पादों को पंजीकृत करने के तरीके भी बताए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी सरकारी खरीद गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल से करना अनिवार्य हो जाएगा। उन्होने सभी विभागों और संबन्धित विके्रताओं से आग्रह किया है कि वह इस कार्यशाला में भाग लेकर गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल प्रणाली के बारे में जानकारी लें।