डीएवी स्कूलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए घुमारवीं में शुरू
खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश स्तरीय डीएवी स्कूलों की छात्र एवं छात्राओं की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता घुमारवीं में शुरू हुई । खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में अत्याधिक महत्व है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वगींण विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में परिपक्वता के साथ समाज की सभी चुनौतियों का सामना करके बेहतर स्थान हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि खेलों से देश के भावी नागरिकों में न केवल साहस, सहनशीलता और अनुशासन की भावना ही पैदा होती है बल्कि खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन और विजय के साथ ही आत्मविश्वास को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल में मंनोरंजन के साथ ही खिलाड़ियों में सामुहिक रूप से जीत के लिए प्रयास करने से न केवल खिलाड़ियों में एकजुटता की भावना का उदय होता है अपितु राष्ट्रीय एकता की भावना भी सुदृढ़ होती है।
प्रधानाचार्य घुमारवीं विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय डी.ए.वी स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता में 30 स्कूलों के लगभग 390 छात्र/छात्राएं कबड्डी और खो-खो की स्पर्धाओं में भाग ले रहे है।
इस अवसर पर विभिन्न डी.ए.वी स्कूलों के प्रधानाचार्य व खेल प्रशिक्षक व विभिन्न स्कूलों के अध्यापक वर्ग, अध्यक्ष शहरी ईकाई कर्मचंद चंदेल के अतिरिक्त स्कूल स्टाॅफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।