कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान को गैर जिम्मेदाराना बताया
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी तक “जनमंच” कार्यक्रमों में दस हजार से अधिक समस्याओं का समाधान लोगों के घर- द्वार जाकर प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा किया जा चूका है, जिससे लोगों में प्रदेश की सरकार के प्रति एक सकारात्मक विश्वास बहाली हुई है – यह कहना है प्रदेश के वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर का ।
इन्होने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री के उस ब्यान को बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बताया जिसमे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा था की ‘जन मंच के माध्यम से प्रदेश सरकार प्रशासन के राजनीतिकरण का प्रयास कर रही है’।गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री जिन कामों को बहुत मामूली और रूटीन में कार्यालयों में होने का दावा कर रहे हैं तो ये पिछले चार- पांच वर्षों से क्यों लम्बित पड़े है जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी । गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि जनमंच में अधिकतर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हें पिछले कई वर्षों से नहीं सुलझाया गया है और लोग दफ्तरों के चक्कर काट काट कर परेशान होते रहे हैं, जबकि प्रदेश के माननीय मुख्यमन्त्री श्री जयराम ठाकुर जी सम्पूर्ण सरकार को जनता के द्वार तक लेकर आए हैं। और रही बात प्रशासन के राजनीतिकरण की, यह महारत तो कांग्रेस पार्टी को हासिल है जबकि प्रदेश के भाजपा सरकार प्रशासन को जनता की सेवा का साधन मानती है, जनमंच में तो माननीय मुख्यमन्त्री पूरा दिन केवल समस्याओं को सुनने और उनके समाधान करने पर बल देते हैं । गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिली है, आज प्रदेशवासियों की हर एक समस्या का बड़ी संवेदनशीलता से निराकरण किया जाता है, अधिकारीयों और कर्मचारियों को तय समय सीमा के भीतर लोगों के काम निपटाने के आदेश दिए गए हैं तथा माननीय मुख्यमन्त्री जी स्वयं ई- समाधान पर आई शिकायतों की मोनिटरिंग करते हैं साथ ही मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर भी स्वयं संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हैं।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं हैं और इस प्रकार की लोकप्रिय एवं जनकल्याणकारी योजना पर सवाल उठाना एक निचले दर्जे की राजनीती है जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता की समस्याओं से कोई हमदर्दी नहीं है यही कारण है कि देश भर में कांग्रेस को लोग नक्कार रहे हैं ।