जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
स्कूल गेमस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कल्पा में अंडर -14 चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर-14 की टीम जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के पाँच छात्रों ने भाग लिया था। इन छात्रों में अरुवंश चौहान व अभय राठौर का चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम के लिए हुआ है। अब ये असम में होने वाले राष्ट्रीय फुटवॉल मैच में हिस्सा लेगें और हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगें।
कल्पा में होने वाले मैच में इस टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अरुवंश चौहान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार भी प्रदान किया गसा। बैस्ट प्लेयर के लिए अरुवंश को एक प्रशस्ति पत्र एंव बैस्ट टीम को ट्राफी प्रदान की गई। बाकी टीम को ट्रॉफी एवं सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। वहीं दूसरी ओर एस. जी. एफ. आई. द्वारा आयोजित अंडर -14 फुटबाल मैच जिला स्तर पर सुजानपुर में हुआ। जिसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के छात्र अवनीत एंव पंकज का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य सूषमा चौहान ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं बताया कि नेशनल मैच खेलने के लिए अभय और अरुवंश ने अभ्यास आरंभ कर दिया है।
विद्यालय के निर्देशक श्री अजीत सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। और कहा कि हम आशा करते है कि ये छात्र आगे भी ऐसा ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें और स्कूल कानाम रोशन करेंगें। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरुण चौहान ने सभी छात्रों के साथ-साथ उनके कोच भी बधाई दी और उन्होने बताया कि ये स्कूल के लिए गर्व की बात हैं कि स्कूल के दो छात्रों अभय और अरुवंश नेशनल गैम खेलेंगे। यहाँ तक पहुँचने के लिए सभी छात्रों ने सतत् और कड़ा अभ्यास किया है। और हम इन छात्रों से हम उम्मीद करते है कि ये असम में होने वाले मैच में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।