• Fri. Nov 22nd, 2024

बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव बुधवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ

Byjanadmin

Oct 10, 2018

मुख्य यजमान की भूमिका उद्योगपति राजेंद्र कुमार ने सपत्नीक निभाई

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
शरद नवरात्रों में मां दुर्गा की उपासना में होने वाला बिलासपुर का प्रसिद्ध शारदोत्सव बुधवार को बाबा नाहर सिंह मंदिर में धूमधाम से आरंभ हो गया।

दुर्गा पूजा के शुभारंभ पर मुख्य यजमान की भूमिका उद्योगपति राजेंद्र कुमार ने सपत्नीक निभाई। उनकी अगुवाई में शंख व घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच सैंकड़ों महिला व पुरुष भक्तजनों द्वारा नंगे पैर गोविंद सागर तक की पद यात्रा कर फिर वहां से बोट के माध्यम से गोविंद सागर के बिल्कुल मध्य जाकर पूजा पाठ किया गया व वहीं से जल कलश भरकर उन्हें मां दुर्गा के समक्ष स्थापित किया।

कालीबाड़ी मंदिर शिमला से आए पुजारी सुधांशु जी महाराज ने मां की विधिवत रूप से पूजा करवाई। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पिता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डा. एन.एल. नड्डा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीपक शर्मा, मोहित सां यान, राम पाल ठाकुर, बालमुकुंद शर्मा, आशीष शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, संतोष जोशी, कविता शर्मासहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। शारदोत्सव में बुधवार को हुई रंगोली प्रतियोगिता में ग्लोरी पब्लिक स्कूल की इशानी एवं मेहल की टीम प्रथम, इसी स्कूल के सुजल एवं सिद्धार्थ की टीम द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर रौड़ा की समता एवं नवनीत व कहलूर पब्लिक स्कूल कोठीपुरा के धु्रव एवं अंश की टीमें संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। विजेताओं को दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका एवं विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा ने ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *