हवन यज्ञ के बाद ध्वजारोहण भी किया गया
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
शारदीय नवरात्रों में आयोजित की जाने वाली बिलासपुर जिले की ऐतिहासिक राम नाटक का बुधवार को विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया। हवन यज्ञ के बाद ध्वजारोहण भी किया गया। पंडित ओम प्रकाश द्वारा पूजा अर्चना संपन्न करवाई। श्री राम नाटक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित और महासचिव मदन कुमार ने बताया कि इस बार बिलासपुर की श्री राम नाटक 108वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। जोकि जिला वासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हर रोज साढ़े नौ बजे रात को मंचन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार नए और पुराने कलाकारों को बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया है कि कलाकारों की मेहनत का आनंद लेने के लिए समय पर आएं तथा इस विशाल आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान दें।