• Sat. Nov 23rd, 2024

कांगड़ा में नवम्बर में होगा त्रिर्गत उत्सव

Byjanadmin

Oct 10, 2018

जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में नवम्बर महीने में त्रिर्गत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। महीने भर चलने वाले इस उत्सव में लोगों को कांगड़ा की कला, संस्कृति एवं इतिहास के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। संदीप कुमार ने आज यहां त्रिर्गत उत्सव के आयोजन को लेकर कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि इतिहास के पन्नों में त्रिगर्त के नाम से दर्ज कांगड़ा का रोम रोम प्रकृति, कला-संस्कृति, इतिहास और धर्म के विविध आख्यानों से सराबोर है। देष-विदेश के सैलानियों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी अपनी समृद्ध कला-संस्कृति एवं इतिहास से अवगत करवाने एवं इसके संरक्षण व संवर्द्धन के लिए त्रिर्गत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उत्सव पहली नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा। महीने भर में पूरे जिला में विभिन्न स्थलों पर अलग अगल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर 16 अक्तूबर को होने वाली बैठक में कार्यक्रमों के लिए स्थलों एवं समय का निर्धारण किया जाएगा।

त्रिर्गत उत्सव में होंगे ये कार्यक्रम

संदीप कुमार ने कहा कि त्रिर्गत उत्सव में अलग-अलग कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य से कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसके तहत कांगड़ा कला एवं साहित्य परिषद के सहयोग से कवि सम्मेलन, त्रिर्गत की कला, संस्कृति एवं इतिहास पर सेमीनार, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका एवं अन्य कला विधाओं पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्षन एवं लोक कथाआंे पर आधारित थियेटर प्ले इत्यादि आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा कांगड़ा आर्ट्स प्रमोशन्ज संस्था एवं निफ्ट के सहयोग से विभिन्न स्थलों पर कांगड़ा कमल पेंटिग्स की प्रदर्शनी एवं फैशन शो जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ड्रिफ्ट संस्था के सहयोग से कहानी पाठ और स्कूलों में ड्रामा प्ले इत्यादि आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भाषा कला विभाग के सहयोग से म्यूजिकल कंर्सट और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से लोक नृत्य एवं गायन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही ‘टिप्पा’ के कलाकार ‘थैंक्यू इंडिया’ मुहिम के तहत तिब्बती कला संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा त्रिर्गत उत्सव के दौरान पर्यटन विभाग के सहयोग से ‘फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से त्रिर्गत उत्सव को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-223240 पर देने का आग्रह किया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. मधु चौधरी, प्रख्यात साहित्यकार गौतम शर्मा व्यथित, टिप्पा एवं निफ्ट के निदेशक व अन्य विभागों के अधिकारी तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *