हिमालयन वेलोसिटि एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का संयुक्त तत्वधान
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह का आगाज हिमालयन वेलोसिटि एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में 12 अक्तूबर 2018 से गेयटी थियेटर के सभागार में होगा। इस फिल्म समारोह में राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की 28 देशों की फिल्मों को मंचन गेयटी थियेटर में किया जाएगा। इस फिल्म समारोह में डाक्यूमेन्टरी फिल्मस, शार्ट फिल्मस, ऐनीमेशन फिल्मस और फीचर फिल्मो का मंचन किया जाएगा। इस फिल्म समारोह में फिल्म निर्देशकों के साथ एक प्रैस से मिलिए सेशन का आयोजन भी प्रतिदिन किया जाएगा। अर्न्तराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह के आयोजक पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि किसी फिल्म समारोह के आयोजन में पहली बार केन्द्रीय कारागार, कण्डा में जेल बंदियों के लिए भी फिल्मों का मंचन किया जाएगा। इस फिल्म समारोह में मास्टर क्लासिस का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें केरल के प्रसिद्व निर्देशक राजेश जेम्स और हैदराबाद की कई राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशिका जेनिफर अलफोन्स प्रशिक्षण देगें। मास्टर क्लासिस के लिए पंजीकरण यथावत स्थान पर ही किया जाएगा। इस तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय फिल्म समारोह में दर्शकों को कई ख्याति प्राप्त निर्देशकों की राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्मों को देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।