• Tue. Nov 26th, 2024

विधिक साक्षरता प्राधिकरण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Byjanadmin

Oct 11, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सरस्वती विद्या मंदिर निहाल सैक्टर में विधिक साक्षरता प्राधिकरण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवाएं समिति बिलासपुर के बैनर तले सीजेएम परवीण चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बालिका शिशु दिवस विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या पर मुख्यातिथि ने बालिकाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण एक जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही संसार चलता है तथा माता पिता के दाह संस्कार का अधिकार बेटियों को भी है। वर्तमान में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस जघन्य कर्म को करने वाला पकड़ा जाता है तो उसे कानूनन तीन साल की सजा और दस हजार रूपए का जुर्माना हो सकता है। गर्भ में पल रहे शिशु के लिंग की जांच भी गैर कानूनी है। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *