गृह रक्षा व अग्निशमन विभाग के लगभग 40 जवानों ने माक ड्रिल का प्रदर्शन किया- अजय
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रत्येक नागरिक को व्यक्तिगत रूप से ज्ञान व जानकारी होना अनिवार्य है, यदि दुर्भाग्यवश कोई आपदा आती है तो उससे कैसे निपटना है। अगर आमजन आपदा से बचाव की जानकारियों से जागरूक होगा तो वह आपदा के समय संयम से काम लेकर न केवल अपना जीवन ही सुरक्षित रखने में सफल होगा अपितु अन्य लोगों के जीवन को बचाने में उपयोगी सिद्ध हो सकता है। यह बात उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने राज्यव्यापी आपदा जोखिम न्यूनिकरण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन की माॅकड्रिल के उपरांत कहते हुए कहा कि अगर कोई भी आपदा आती है तो व्यक्ति को उस समय अपना मनोबल नहीं खोना चाहिए तथा भुकम्प या आग अथवा किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए इसके सन्दर्भ में प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से ज्ञान अथवा जानकारियंा होना आवश्यक है ताकि आसानी से उसका मुकाबला किया जा सके।
उन्होनें कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि आपदा के समय अपने जीवन के अतिरिक्त परिवार तथा पडोसियांे के जीवन को बचाने में कारगर भूमिका का निर्वहन करें। उन्होनंे कहा कि विकलांग, वृद्ध, बीमार, बच्चों, महिलाओं व जो लोग अपनी सहायता करने में असमर्थ हों उनकी प्राथमिकता के आधार पर सहायता कि जानी आवश्यक है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में उपमण्डल, खण्ड व पंचायत स्तर पर आपदा जोखिम न्यूनिकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं तथा स्कूलों, निजी संस्थानों, सरकारी कार्यालयों के अतिरिक्त आमजन को आपदा के समय कम से कम जोखिम व नुकसान के बारे में आवश्यक ज्ञान व जानकारियांे का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि स्कूलों व पंचायत स्तर पर भी आपदा बचाव के लिए समितियों का गठन किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के समय तत्काल बचाव तथा प्रशासन तक सूचनाएं उपलब्ध हो सके और बचाव कार्यों को आरम्भ करने में सुगमता हो।
आदेशक गृह रक्षक अजय सिह बोैद्ध ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों को आपदा प्रबन्धन बारे जागरूक करने के लिए उपायुक्त कार्यालय में आगजनी के दृश्य का संयोजन किया गया जिसमें गृह रक्षा व अग्निशमन विभाग के लगभग 40 जवानों ने माॅक ड्रिल के दौरान आग बुझाने व घायल व्यक्तियों को बचाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों व अलग-अलग माध्यमों से बचाव की प्रक्रियाओं का प्रदर्शन किया गया।
आपदा प्रबन्धन के नोडल अधिकारी जगदीश चंद ने माॅक ड्रिल का संचालन किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एडीएम विनय कुमार, सहायक आयुक्त चेतना खडवाल, आपआ प्रबन्धन के जिला समन्वयक प्रवीण कुमार के अतिरिक्त विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।