जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
समाज की मुख्यधारा से जुडकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कार्यरत कामगारो व उनके परिजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वह भी उच्च जीवन व्यतीत कर सके। यह उद्गार विधायक झंडुता विधान सभा क्षेत्र जे0आर0 कटवाल ने झंडुता में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पति/पत्नी एवं परिवार के तीन सदस्यों के स्वास्थ्य कवर के तौर पर चिन्ह्ति अस्पतालों में 30 हजार तक की निशुल्क ईलाज करवाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों को चिकित्सा सहायता के लिए 10 हजार रूपए और अंतरंग चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक 3 हजार रूपए, प्रतिवर्ष 9वीं से 12वीं की शिक्षा के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए 10 हजार प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्क्रम के लिए 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है। उन्होंने बताया कि कामगार की काम करते मृत्यु होने पर 2 लाख रूपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर 1 लाख रूपए की सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के कामगारों के लिए पैंशन सुविधा भी आरंभ की गई है।
उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शुरू की गई गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक गरीब परिवार को गैस कुनेक्शन मिले। यह योजना महिला सशक्तिकरण बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क एल.पी.जी कुनेक्शन वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक झंडुता विधान सभा क्षेत्र में 441 गैस कुनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई भी अन्य पैंशन नही मिल रही है की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आयु सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक को इसके तहत कवर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए 18 से 35 वर्ष के हिमाचली युवाओं को 50 लाख रू0 तक का ऋण, 40 लाख रूपये तक की प्लांट व मशीनरी पर किये गए निवेश का 25/30 प्रतिशत अनुदान तथा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल तथा संगठव मंत्री पवन राणा ने संयुक्त रूप से भारतीय मजदूर संघ कार्यालय तथा मंडल कार्यालय झंडुता का शुभारंभ किया।
इस मौके पर मंडलाध्यक्ष ण्ंडुता सुभाष मनहास, संगठन मंत्री हमीरपुर राम प्रकाश पटियाल, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, जिला महामंत्री एससी/एसटी कमल देव चैहान, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ झंडुता दिलबाग सिंह व विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।