• Tue. Nov 26th, 2024

जैम पोर्टल से होगी सरकारी विभागों में खरीददारी- प्रोमिला शर्मा

Byjanadmin

Oct 11, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर प्रोमिला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी विभागों में सामान क्रय करने की प्रकिया को पेपर लैस बनाने, क्रय प्रक्रिया में तीव्रता तथा और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार के बाणिज्य मंत्रालय ने आनलाईन पोर्टल जैम (ळमड) उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि अब सरकारी विभागों में भी फिलपकार्ट ,एवं अमाजोन आदि की तरह ही जैम (ळमड) के माध्यम से सामान आर्डर करके आफिस में आसानी से प्राप्त हो जाएगा । उन्होंने बताया कि सामान क्रय करने से पूर्व विभागों को अपना पंजीकरण इस जैम पोर्टल में करवाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि विक्रेता भी इसमें पंजीकरण करवाकर अपना सामान आॅनलाईन बिक्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि क्रेता एवं विक्रेताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 6 सितम्बर से 17 अक्तूबर तक 45 दिनों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जिला बिलासपुर के जिला परिषद भवन के सभागार में क्रेताओं एवं विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान में राज्य सरकार के समस्त सरकारी विभागों में सामान क्रय करने की प्रक्रिया को पेपर लैस करने, क्रय प्रक्रिया में तीव्रता तथा पारदर्शिता लाने के उदेद्श्य से भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने आॅनलाईन पोर्टल जैम उपलब्ध करवाया है । राज्य सरकार ने इस जैम के साथ दिसम्बर 2017 को एमओयू साईन कर समस्त सरकारी विभागों/पव्लिक सैक्टर युनिट तथा बोर्ड एवं कार्पोरेशन में सामान इसी आनलाईन पोर्टल के माध्यम से क्रय करने का निर्णय लिया गया है ।उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से क्रय करने के लिए सरकारी विभागों को सर्वप्रथम अपने विभाग/ कार्यालय को इस जैम पोर्टल में पंजीकृत करवाना होगा । उन्होंने बताया कि राज्य के समस्त उद्योगपति एवं ,एजैसी होल्डर भी विक्रेता के रूप में अपना पंजीकरण करवा कर अपना सामान एवं उत्पाद दूसरे राज्यों में भी आसानी से विक्रय कर सकते है ।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से जहां सरकारी विभागों को आसानी से सामान उपलब्ध हो जाएगा वहीं राज्य के उद्योगपतियों एवं ,एजैसी होल्डरों को भी अपना सामान एवं उत्पाद बेचने के लिए एक बेहतर मंच मिलेगा जिससे लघु एवं सूक्ष्म उद्योग भी अपने उत्पादों को दूसरे राज्यों में भी आसानी से बेच सकते है।
प्रशिक्षण शिविर में निदेशालय उद्योग विभाग शिमला से नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक टी0एस0नेगी, प्रशिक्षण समन्वयक संजय सांख्यान भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के विशेषज्ञ सतदेव शर्मा तथा जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा उद्यमियों को जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय विक्रय करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *