जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के 29 व 30 अक्तूबर, 2018 को कांगड़ा तथा शिमला के प्रस्तावित दौरे की आवश्यक तैयारियों को लेकर आज यहां एक बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में29 अक्तूबर को प्रथम दीक्षान्त समारोह में विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे। वे 30 अक्तबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में 24वें दीक्षान्त समारोह में डिग्री प्रदान करेंगे।
डॉ. बाल्दी ने जिला प्रशासन, नगर निगम व सभी सम्बन्धित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
सामान्य प्रशासन सचिव डॉ. आर.एन. बत्ता ने कार्रवाई का संचालन किया।
पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी, प्रधान सचिव आर.डी.धीमान, सेना व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।