स्वास्थ्य मंत्री की केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री से भेंट
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार में गत सांय नई दिल्ली में केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपाद येस्सो नाईक से भेंट की।
स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश को एम्स के पद्धति पर आयुर्वेदिक संस्थान स्वीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद की अपार सम्भावना है और प्रदेश सरकार इस प्रणाली को सुदृढ़ करने पर विचार कर रही है, जिसकी जड़ें हमारी प्राचीन गं्रथों में है और ये रोगों के उपचार के लिए बहुत प्रभावी है। उन्होंने राज्य में आयुर्वेद विशेषकर पंचकर्मा पद्धति को सुदृढ़ करने में सहयोग का आग्रह किया।
मंत्री ने प्रदेश में दवाओं से सुसज्जित तीन फार्मेसी खोलने का भी आग्रह किया ताकि रोगी लाभान्वित हो सकें।
केन्द्रीय मंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रखी गई मांगों पर हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।