जिला प्रशासन द्वारा अब तक उपलब्ध करवाया जा चुका है 430 क्विंटल राशन : संदीप कुमार
जनवक्ता धर्मशाला
उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा भंगाल क्षेत्र में गत माह हुई आकस्मिक एवं अचानक बर्फबारी के कारण वहां फंसे सभी चरवाहे स्नो लाईन क्षेत्र से नीचे अपनी-अपनी जगह पर पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि आज ही एसडीएम बैजनाथ की इस संदर्भ में बड़ा भंगाल के पंचायत प्रधान और सचिव से दूरभाष पर बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि सभी चरवाहे अपनी-अपनी जगह पर सुरक्षित हैं तथा स्थानीय डिपू होल्डर द्वारा उन्हें पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ा भंगाल क्षेत्र के लिये अब तक 430 क्विंटल राशन डिपू होल्डर को उपलब्ध करवाया जा चुका है। इसमें आटा, चावल, दालें, चीनी, नमक इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय डिपो होल्डर द्वारा वहां रह रहे सभी लोगों के लिये समय-समय पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए आगामी मई-जून माह तक पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है तथा लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार डिपू से राशन उपलब्ध होता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बड़ा भंगाल की स्थिति पर हर समय निगरानी रखी जा रही है तथा प्रशासन वहां के पंचायत प्रधान व सचिव से निरंतर संपर्क में है ।
संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पर्वतारोही दल, पटवारी तथा अन्य लोगों की टीम बड़ा भंगाल भेजने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि वहां की वास्तविक स्थिति का पुनः जायजा लिया जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक थमसर और जालसू जोत में काफी बर्फ जमा है तथा वहां से निकलना सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सभी चरवाहों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी जगह पर ही रुके रहें तथा अभी तक वहां से निकलने का किसी भी प्रकार का जोख़िम न लें।