• Fri. Nov 22nd, 2024

परमार्थम संस्था 13 व 14 अक्टूबर को सांस्कृतिक उत्सव मनाएगी : शेलेन्द्र भड़ोल

Byjanadmin

Oct 11, 2018

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामाजिक क्षेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने वाली परमार्थम हिमालयन सांस्कृतिक एवम सामाजिक विकास संस्था 13 व 14 अक्टूबर को सांस्कृतिक उत्सव मनाएगी । जिसका आयोजन उच्च पाठशाला निहारखान – बासला में किया जायेगा यह जानकारी संस्था के प्रधान शेलेन्द्र भड़ोल ने दी । उन्होंने बताया कि इस उत्सव का शुभारंभ उपायुक्त विवेक भाटिया 13 अक्टूबर को 10 बजे करेंगे जबकि कार्यक्रम की अधयक्षता सुकुमार चन्देल करंगे इसके साथ ही इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष व कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत करेंगे । उत्सव के समापन पर पूर्व सैनिक लीग के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे । इसके अलावा बिजली महंत ,आशीष ढिल्लों व राजीव राणा विशिष्ठ अतिथि होंगे उत्सव के दौरान 13 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की पेन्टिंग ,प्रश्नोतरी सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा होगी । खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी ,बॉलीवाल रसाकसी के महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले करवाए जायेंगे । वहीँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिन में विभिन महिला मंडल भाग लेंगे व भगवान दास बिलासपुर जिले के वाद्य यंत्र से लोगों का मनोरंजन करेंगे । इस के अलावा पहली सांस्कृतिक संध्या में कंचन प्रिया , प्रकाश सांख्यान, राजेश डोगरा एन्ड पार्टी अपने जलवें बिखेरेंगे वहीँ दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बिलासपुर की दीपिका राजपूत व जी टीवी के सुपर स्टार दिलजान धमाल मचाएंगे । इस उत्सव में फ्री मेडिकल चेक अप कैम्प भी लगेगा जिसमे 6 डॉक्टर जिन में एम डी ,ईएनटी , हड्डी व बच्चों के स्पेसलिस्ट मुफ्त जांच करेंगे व दवाइयां देंगे । उत्सव में निहारखान बासला ,पंजोग ,पलोग ,चिड़की पहलवां ना ,कोटला , घ्याना व ब्रह्मपुखर गांव की गरीब महिलाओं को इंडक्शन चूल्हे मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित करवाए जाएंगे! परमार्थम संस्था यह उत्सव पिछले 4 वर्षो से मना रही है । इस के अलावा संस्था रक्तदान शिविर व गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी व गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी आर्थिक सहायता प्रदान करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *