• Fri. Nov 22nd, 2024

बिलासपुर धौलरा मंदिर शारदोत्सव

Byjanadmin

Oct 11, 2018

गायत्री परिवार द्वारा किया गया सप्त कुंडीय यज्ञ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में वीरवार को 11 बजे गायत्री परिवार द्वारा शारदोत्सव में सप्त कुंडीय यज्ञ भी किया गया जिसमें करीब 100 लोगों ने आहुतियां दीं। इस यज्ञ को गायत्री शक्ति पीठ हरिद्वार के परिव्राजक कुलवंत सुमन एवं प्रज्ञा ने संपन्न करवाया। संध्याकाल पर गायत्री शक्ति पीठ द्वारा दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया। दीप यज्ञ के दौरान 251 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा, समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर, मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल, जस्सी, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, सुभद्रा नड्डा, पूर्व पार्षद निर्मला राणा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे। दुर्गा समिति के प्रधान लाला कृष्ण लाल ने बताया कि 12 अक्तूबर व 13 अक्तूबर को सुबह 9 बजे पूजन व आरती होगी तथा सायंकाल 7 बजे भी आरती होगी। उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को सुबह 11 बजे 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की मेहंदी प्रतियोगिता होगी वहीं शाम साढ़े 7 बजे देशभक्ति व धार्मिक एकलगायन प्रतियोगिता होगी। इस एकलगायन प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। 13 अक्तूबर को सुबह 11 बजे कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी जबकि शाम साढ़े 7 बजे आरकेस्ट्रा वादन व नशा मुक्ति पर लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *